Arti Singh Wedding: 25 अप्रैल 2024 को मुंबई में एक्ट्रेस आरती सिंह ने बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ धूमधाम से शादी की. इस शादी में टीवी जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए और बॉलीवुड से भी कई सितारे शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने पहुंचे. इन सबमें सभी की नजरें गोविंदा पर टिकी थीं. एक्टर अपनी भांजी की शादी में बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ पहुंचे. गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की अनबन सालों से चली आ रही थी, ऐसे में लोगों को लग रहा था कि गोविंदा आरती सिंह की शादी में नहीं आएंगे.


कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने बहन की शादी में पिता की तरह पूरी जिम्मेदारी संभाली. उनकी वाइफ कश्मीरा शाह ने भी उनका पूरा साथ दिया. शादी तो लाइमलाइट का हिस्सा बनी रही लेकिन गोविंदा से कृष्णा की वाइफ और बच्चों का मिलना सबसे अलग रहा. फैंस भी कृष्णा और कश्मीरा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक की फैमिली पर लुटाया प्यार


कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने एक-दूसरे को टैग करते हुए एक कंपलीट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'कितनी खूबसूरत शादी हुई. बिल्कुल वैसी जैसा आप दोनों चाहते थे और जैसा आप दोनों दिखना चाहते थे आरती और दीपक.'






इस वीडियो के कैप्शन में आगे लिखा गया, 'आप सभी का आने के लिए शुक्रिया. माफ करना अगर हमने इसमें किसी को मिस किया हो तो. बड़ा थैंक्स सिर्फ और सिर्फ हीरो नंबर 1 गोविंदा और यशवर्धन आहूजा को जो शादी के इस त्योहार का हिस्सा बने. दोस्तों ने और परिवार ने नये जोड़े को खूब आशीर्वाद दिया.' इसके बाद उन्होंने शादी में आए खास-खास लोगों को टैग करते हुए थैंक्स कहा.


इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि शादी में आने वाले सभी मेहमानों को कैप्चर किया गया है. सभी की निगाहें गोविंदा और उनके बेटे पर टिकीं. जैसा कि कश्मीरा ने कहा था कि अगर चीची मामा आएंगे तो मैं उनके पैर छूकर आशीर्वाद लूंगी और वैसा ही हुआ. इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.




इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में फैंस ने कश्मीरा और कृष्णा की जमकर तारीफ की है. किसी ने कहा कि परिवार आखिर परिवार ही होता है. आखिर में सभी मिल गए, कश्मीरा ने गोविंदा के पैर छुए ये बेस्ट पार्ट था. लोगों ने आरती सिंह की शादी को ओरिजनल बताई जिससे लोग कनेक्ट भी कर पाए.


यह भी पढ़ें: वो एक्टर्स जिनकी डेथ का कारण बनी 'कॉस्मेटिक सर्जरी', लिस्ट में देश-विदेश के कई बड़े नाम हैं शामिल