KRK Prediction On IPL 2025: आईपीएल 2025 का आज फाइनल मैच है. आज पता चल जाएगा कि इस साल आईपीएल की ट्रॉफी विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लेकर जाती है या प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स. दोनों ही टीमों का फाइनल में आना किसी सरप्राइज से कम नहीं था. अपने शानदार परफॉर्मेंस से फाइनल में दोनों टीम आई हैं. आईपीएल 2025 फाइनल के लिए बहुत भविष्यवाणी हो रही हैं. बॉलीवुड के एनालिस्ट और एक्टर केआरके ने रिकॉर्ड के साथ बता दिया है कि विराट कोहली की टीम हार सकती है.
केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय जरुर रखते हैं. एंटरटेनमेंट से लेकर पॉलिटिक्ट या स्पोर्ट्स हर चीज पर केआरके पोस्ट जरुर शेयर करते हैं. अब आईपीएल को लेकर उन्होंने भविष्यवाणी कर दी है.
हारेगी विराट की RCB?
केआरके ने अपने पोस्ट में लिखा- 'दोनों टीमें RCB और PBKSने कभी IPLकी ट्रॉफी नहीं जीती है. दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्म किया है! लेकिन RCB को 2009, 2011, 2016 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इसका मतलब है कि वे फाइनल में अच्छा नहीं खेलते हैं. जबकि पंजाब के कप्तान श्रेयर अय्यर ने पिछले साल KKR के लिए ट्रॉफी जीती थी. तो मैं कहूंगा कि RCB के जीतने की संभावना 49% है और पंजाब के जीतने की संभावना 51% है!'
केआरके ने आगे श्रेयर अय्यर की भी तारीफ की. उन्होंने लिखा- क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को पंजाब फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ में खरीदा! अगर वो ट्रॉफी जीतते हैं तो उनकी कीमत 40 करोड़ हो जाएगी.
केआरके के ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा- दोनों टीमों ने अच्छा खेला. देखते हैं कौन ट्रॉफी जीतता है; थोड़ी किस्मत भी इसमें मददगार हो सकती है. वहीं दूसरे ने लिखा- तुम को कुछ बोलो ही मत.