Kriti Sanon And Rajkummar Rao Newspaper Commercial:  कृति सेनन (Kriti Sanon) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) पिछली बार फ़िल्म हम दो हमारे दो में नजर आए थे. दोनों के काम को काफी सराहा भी गया था और फ़िल्म का कांसेप्ट भी कुछ हटकर था. और अब ये दोनों को एक बार फिर से मीडिया में हंगामा मचा रहे हैं. जी हां अपनी किसी नई फिल्म से नही बल्कि अखबार में एक खास इश्तेहार छपवाकर, जहाँ इन्हें एक एलिजिबल मम्मी पापा की जरूरत है. चलिये आपको समझाते हैं कि क्या है पूरा मामला?


ये है पूरा मामला
दरअसल 26 जून, रविवार के दिन रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर फ़िल्म 'हम दो हमारे दो (Hum Do Hamare Do)’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होने जा रहा है, और दर्शकों के बीच फ़िल्म देखने की उत्सुकुता बनी रहे इसीलिए स्टार गोल्ड ने प्रमोशन का ये अद्भुत पैतरा अपनाया है.


जहां पर मेट्रीमोनियल कॉलम में दूल्हा और दुल्हन की मांग की जाती हैं, अब वहीं पर इश्तेहार दिया गया है कि " पेरेंट्स वांटेड अर्जेंटली". वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के लिए स्टार गोल्ड की मार्केटिंग टीम द्वारा किया गया ये प्रमोशनल स्टंट वाकई काफी यूनिक है. इस ऐड के मुताबिक ये बताया गया है कि एक ग्रूम को उसकी लाइफ पार्टनर तो मिल चुकी है, बस उसे ऐसे माँ-बाप चाहिये जो प्यारे हो और उसका परिवार कम्पलीट हो सके.


फिल्म की कहानी से मेल खाता है ऐड
हालांकि ये ऐड फ़िल्म 'हम दो हमारे दो (Hum Do Hamare Do)' की स्टोरी से मेल भी खाता है, जहाँ पर ध्रुव एक सेल्फ मेड मैन है जो एक बुजुर्ग आदमी और महिला की तलाश करता है, जिसे वो अपना मम्मी पापा बताकर, अपनी महबूबा की एक पारिवारिक आदमी से शादी करने की इच्छा को पूरी कर सके. राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इस फिल्म में ध्रुव का रोल कर रहे हैं और कृति सेनन (Kriti Sanon) इस फिल्म में अन्या मेहरा का किरदार निभा रही हैं.



एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti khurana) इस प्रमोशनल स्ट्रैटिजी से काफी खुश हैं और वो कहते हैं," ये इतना आसान नही हैं, पाठकों का ध्यान अपनी तरफ खिंच पाना, खासकर वहाँ जहाँ इतने सारे विज्ञापन छपे हुए हैं. पर मुझे लग रहा है कि इस यूनिक ऐड पर लोगों का ध्यान जरूर जाएगा क्योंकि माँ-बाप की जरूरत वाला विज्ञापन जल्दी छपता नही हैं".


ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav के गाने पर 100 मिलियन का आंकड़ा पार, वीडियो देख फैंस के दिल में हुआ धमाका


Adnan Sami: फैट टू फिट हुए अदनान सामी की लेटेस्ट फोटो देख पहचानना हुआ मुश्किल, फैंस बोले- ये तो कोई और है