Bigg Boss 17: टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 का ये वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा. शो में जहां अब तक मुनव्वर फारुकी सीधे और क्लिन इमेज वाले कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे थे. तो वहीं बिग बॉस ने शो में उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री कर दी है. आयशा ने घर में आकर मुनव्वर को कंफर्न्ट किया. 

आयशा खान ने किया मुनव्वर को एक्सपोजआयशा खान ने पूरी तरह से शो में मुनव्वर को नेशनल टीवी पर एक्सपोज कर दिया है. आयशा ने बताया है कि मुनव्वर एक टाइम पर उन्हें और नालिजा का डेट कर रहे थे. लेकिन शो में आने से पहले ही उनका नाजिला से ब्रेकअप हो गया था. लेकिन इस बात को मुनव्वर ने शो में छिपा कर रखा. अब आयशा खान के इतने आरोपों के बाद मुनव्वर पूरी तरह टूट गए हैं. 

एक्सपोज होने के बाद फूट-फूटकर रोए मुनव्वरसोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. मुनव्वर को अंकिता, समर्थ और मन्नारा संभालते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, मुनव्वर रोते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं कि-' क्या करूं में अगर मैंने किसी एक का भी दिल तोड़ दिया है तो...मुझसे नहीं हो रहा है...दरवाजा खोल दे मैं जाना चाहता हूं.'

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं और वो जमकर मुनव्वर को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'सिम्पथी कार्ड ऑन'. दूसरे यूजर ने लिखा- कर्मा तो मिलता ही है अभिषेक के बारे में बैक बिचिंग करो और उसको गलत बोलो. मैंने तो पहले ही कहा था कर्मा जल्दी मिलेगा. 

एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'कितना डरपोक है...जब समर्थ शो में आया थो तो इसी ने ईशा को लेकर सबसे ज्यादा कमेंट किए थे.' एक यूजर ने लिखा- 'सब नाटक है'

यह भी पढ़ें: Tanuja Hospitalised: दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में भर्ती हैं काजोल की मां, जानें- कैसी है अब हालत