Koffe With Karan 8 Prome: करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो इन दिनों खूब चर्चा बटौर रहा है. शो में अब तक आए गेस्ट ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई बड़े राज खोले हैं. अब दर्शकों को शो के अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. नेक्सट एपिसोड में करण के शो में कपूर खानदान की ननद-भाभी की जोड़ी यानी आलिया भट्ट और करीन कपूर खान नजर आने वाले हैं.
शो में करीना और आलिया खूब मस्ती करती और कई राज खोलती भी नजर आएंगी. सामने आए प्रोमो में इसकी एक झलक भी देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर प्रोमो की एक क्लिप वायरल हो रही है. इस वीडियो में करण, आलिया और करीना के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
करीना ने अमीषा संग अपने झगड़े पर किया रिएक्टइस बीच आलिया कहती सुनाई देती हैं कि कॉन्ट्रोवर्शियल काउच. वहीं, इस दौरान करीना कपूर भी अमीषा पटेल संग झगड़े पर रिएक्ट करती दिखाई देती हैं. करण एक्ट्रेस से पूछते हैं कि, आप दोनों में कौन ननंद और जेठानी है. इस पर करीना कहती हैं कि मैं किसी की भाभी नहीं हूं. वहीं, करण बेबो से अमीषा को लेकर कुछ सवाल करते हैं, जिसके जवाब में करीना कहती हैं कि करण मैं तुम्हें इग्नोर करती हूं.
अमीषा ने बताया था करीना संग दुश्मनी का सचबता दें कि, कई सालों से करीना कपूर और अमीषा पटेल के झगड़े की अफवाहें आती रही हैं. हालांकि एक बार अमीषा ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि उनकी करीना के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन अब करण के शो में करीना ने जिस तरह से अमीषा के सवाल को इग्नोर किया है वो तो किसी और ही तरफ ईशारा कर रहा है.
कॉफी विद करण 8 के तीसरे एपिसोड में आलिया भट्ट और करीना कपूर नजर आएंगी. इससे पहले शो में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और सारा अली खान-अनन्या पांडे आ चुकी हैं.