Devi's 1st Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी आज पूरे एक साल की हो गई हैं. पिछले साल 12 नवंबर को ही एक्ट्रेस ने अपनी प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. कपल अक्सर अपने नन्हीं परी की क्यूट फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. लेकिन इस बार बिपाशा ने बेटी के बर्थडे के खास मौके पर अपनी डिलवरी के समय की एक फोटो पोस्ट की है. 

बेटी के बर्थडे पर बिपाशा ने दिखाई ऑपरेशन थिएटर की झलकबिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राप पर डिलवरी के समय ओपरेशन थिएटर की फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में एक्ट्रेस के साथ उनकी न्यू बोर्न बेबी गर्ल देवी और पति करण सिंह ग्रोवर नजर आ रहे हैं. ये फोटो बिपाशा की डिलवरी के तुरंत बाद की है. फोटो में एक्ट्रेस आंखे बंद कर लेती नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन भी लिखा है, 

जिसमें उन्होंने लिखा- "जन्म का जादू...9 महीने मम्मा के पेट में रहने के बाद आज देवी 1 साल की हो गई है. ये समय हमारी जिंदगी का सबसे बढ़िया समय है. छोटी सी देवी के साथ अभी बहुत सारे एडवेंचर करने के बाकी है. मैं हमेशा से चाहती थी कि देवी के आसपास जादुई चीजें रहें और आज दिवाली और उसका बर्थडे एक दिन है. वो मां की मिष्टी है. हमारी लक्ष्मी मां...सभी को हैप्पी दिवाली और देवी के इतना प्यार देने के लिए भी सभी का धन्यवाद".

बेटी के जन्म के बाद बिपाशा ने फिल्मों से बनाई दूरीवर्क फ्रंट की बात करें तो, बिपाशा बसु हाल ही में रैंप वॉक पर अपना जलवा बिखेरने उतरीं थीं. फिलहाल एक्ट्रेस अभी फिल्मों से दूर हैं. वे घर पर अपनी नन्ही देवी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हैं. 

यह भी पढ़ें: रेप सीन देखकर मां ने घर से निकाला तो रिश्तेदारों ने फेर लिया मुंह, विलेन ऐसा की देखने वाले की रुह कांप जाए