Koffee With karan 8: करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण 8 (Koffee With Karan 8) का नया एपिसोड आ गया है. शो के नए एपिसोड में नीतू कपूर और जीनत अमान की जोड़ी आई है. शो में नीतू कपूर अपनी फैमिली और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करती नजर आईं. नीतू कपूर ने शो में ऋषि कपूर के बारे में भी बात की. नीतू कपूर ने ऋषि कपूर को लेकर कई खुलासे किए. नीतू कपूर ने बताया कि ऋषि कपूर बहुत ही स्ट्रिक्ट बॉयफ्रेंड थे. वह उन्हें कभी भी लेट नाइट पार्टी करने नहीं देते थे.


नीतू कपूर ने करण जौहर को बताया कि ऋषि कपूर बहुत ही स्ट्रिक्ट बॉयफ्रेंड थे और उन्हें पार्टी नहीं करने देते थे. उन्होंने बताया जब भी हम यश चोपड़ा के साथ शूटिंग करते थे तो वो लेट नाइट पार्टी करते थे. हालांकि उन्होंने ऋषि कपूर की पाबंधी की वजह से कभी लेट नाइट पार्टी नहीं की.


ये नहीं करना, वो नहीं करना
नीतू कपूर ने बताया कि यश जी के साथ हमने बहुत ही शानदार समय बिताया है. हम रात को पार्टी करते थे. अंताक्षरी खेलते थए, डंब शराड्स खेलते थे. ये एक पिकनिक की तरह होता था. बहुत मजा आता था लेकिन मेरे बॉयफ्रेंड ऋषि कपूर थे. तो मैंने कभी ऐसे पार्टी नहीं की. क्योंकि वो हमेशा कहते थे-'ये नहीं करना, वो नहीं करना, घर आजाओ.' तो मैंने उन दिनों में पार्टी का वो साइड नहीं देखा.


बच्चों के दोस्त नहीं बनें ऋषि कपूर
नीतू कपूर ने शो में बताया कि ऋषि कपूर कभी अपने बच्चों रणबीर-रिद्धिमा के दोस्त नहीं बने. वह लाइफ में बहुत समय के बाद बच्चों से कनेक्ट हुए. क्योंकि चिंटू जी बहुत ही प्यारे इंसान थे. उनके अंदर बहुत प्यार था लेकिन उन्होंने कभी वह प्यार लोगों को नहीं दिखाते थे. वह हमेशा दूरी बनाकर रखते थे और लोगों को बुली करते थे.


बता दें नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने कुछ समय डेट करने के बाद 13 अप्रैल 1979 को सगाई कर ली थी. उसके बाद ये कपल 22 जनवरी 1980 को शादी के बंधन में बंध गया था. शादी के बाद नीतू ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी. कपल के दो बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर हुए. जिनकी वजह से नीतू ने एक्टिंग से दूरी बना ली.


ये भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर ने जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर संग की पार्टी, गुस्से से लाल हुई एक्ट्रेस, उठा लिया ये कदम