Koffee With Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) के अगले एपिसोड में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन ( Kriti Sanon) नजर आने वाले हैं. कृति और टाइगर पहली बार करण के इस फेमस चैट शो में नजर आने वाले हैं. बता दें कृति और टाइगर ने इंडस्ट्री में 'हीरोपंती' से एक साथ अपना डेब्यू किया था. फिल्म हीरोपंती ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.  पहली बार ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के बाद इस चैट शो में कृति और टाइगर की बॉन्डिंग भी देखने मिलेगी जहां दोनों दिल खोलकर बात बातें करेंगे. 


इन दिनों सिंगल हैं टाइगर श्रॉफ
पिछले दिनों टाइगर, दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में थे. अब इस शो के जरिए पहली बार टाइगर श्रॉप ने अपनी लव लाइफ को बेपर्दा किया. टाइगर ने बेहद कूल अंदाज में अपना रिलेशलशि स्टेटस बताया. उन्होंने कहा, मैं सिंगल हूं. मुझे तो कम से कम ऐसा ही लगता है और मैं इस समय चारों ओर देख रहा हूं. 


श्रद्धा से इंफैचुएटेड है टाइगर 
टाइगर श्रॉफ अक्सर अपने रिश्तों को चर्चा में रहते हैं. इन दिनों भी चर्चा हो रही है कि टाइगर आकांक्षा शर्मा को डेट कर रहे है. अब टाइगर ने साफ कर दिया है कि वो किसी को डेट नहीं कर रहे हैं. टाइगर ने आगे कहा कि मैं हमेशा श्रद्धा कपूर से इंफैचुएटेड रहा हूं. मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छी है. 


कृति और टाइगर से पहले आ चुके हैं ये स्टार्स 
गौरतलब है करण जौहर का ये फेमस चैट शो पर डिज्नी हॉटस्टार पर टेलीकॉस्ट किया जा रहा है. इस शो में कृति और टाइगर से पहले अक्षय कुमार से लेकर सारा अली खान, अनन्या पांडे और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई स्टार्स शिरकत कर चुके हैं.