नई दिल्ली : अपनी एक्टिंग के जरिए दुनिया भर में नाम कमा रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. अपने रिलीज के चौथे हफ्ते में ही फिल्म वर्ल्डवाइड 12 करोड़ डॉलर यानी तकरीबन 774 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.


ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन और प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म तकरीबन 774 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.




आपको बता दें कि सेथ गॉर्डन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1990 के लोकप्रिय शो ‘बेवॉच’ का रूपातंरण है. इसमें पामेला एंडरसन महत्वपूर्ण भूमिका में थीं.


फिल्म ‘बेवॉच’ में प्रियंका चोपड़ा नेगेटिव रोल में हैं. फिल्म में ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रन जैसे नामी कलाकार हैं. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...