नई दिल्ली: मोस्ट अवेटिड फिल्म 'बाहुबली 2' इस सप्ताह शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. बाहुबली बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के रिलीज होने के साथ इस सवाल का जवाब मिलने की उम्मीद है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.


कटप्पा ने बाहूबली को क्यों मारा वो सवाल है जो इस फिल्म से बाहुबली के रिलीज होने के बाद से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस सवाल का जवाब फिल्म के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली, अभिनेता प्रभास और फिल्म निर्माता राघवेंद्र राव शोबू भी दे चुके हैं.


फिल्म से जुड़े सवालों को जवाब देते हुए राजामौली ने कहा था कि कटप्पा ने बाहुबली को इसलिए मारा क्योंकि उन्होंने कटप्पा को ऐसा करने के लिए कहा था.


इसी सवाल का जवाब देते हुए फिल्म के निर्माता राघवेंद्र राव शोबू ने कहा था कि कटप्पा ने बाहुबली को इसलिए मारा क्योंकि उन्होंने कटप्पा को ऐसा करने के लिए पैसे दिए.


अभिनेता प्रभास इस सवाल का जवाब देते हुए कह चुके हैं कि उन्हें फिल्म के निर्माता ने कटप्पा के हाथों मरने के लिए पैसे दिए थे.


आपको बता दें कि फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में साउथ के स्टार प्रभास, राणा दग्गुबाती, अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया हैं. फिल्म का निर्देशन एस. एस. राजामौली ने किया है. ‘बाहुबली : द कंक्लूजन’ 28 अप्रैल को रिलीज होगी.