मुंबई: बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पूरे कर मुंबई लौट आई हैं. स्वदेश लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' में साथ काम कर चुके रणवीर सिंह और फिल्म निर्देशक जोया अख्तर के साथ कुछ समय बिताया.
अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म जगत के अपने दोस्तों से दोबारा मिलकर अच्छा लगा. प्रियंका ने ट्वीट किया, "हमेशा कि तरह रणवीर आपको देखकर अच्छा लगा और बीटीडब्ल्यू पिछली रात (शानिवार) की आपकी धुनें अच्छी थीं! 'दिल धड़कने दो' में रणवीर, रितेश सिधवानी और जोया एकसाथ दोबारा काम कर रहे हैं."
अच्छे लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने पर प्रियंका ने खुशी व्यक्त की है.
अमेरिका के बेहद लोकप्रिय धारावाहिक 'क्वांटिको' की अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "मेरे लिए इतनी प्यारी शाम के आयोजन के लिए रितेश और डॉली आपका धन्यवाद. दोनों पार्टनर को प्यार." रणवीर ने भी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "ममा जो और मैडम मक्र्यूरिअल.. मेरी लड़कियां प्रियंका और जोया अख्तर."
वहीं दूसरी ओर प्रियंका की अगली फिल्म 'बेवॉच' रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म से प्रियंका हॉलीवुड में कदम रख रही हैं. वह आखिरी बार पिछले वर्ष 'जय गंगाजल' में देखी गईं थीं. उन्होंने अब तक बॉलीवुड की कोई नई फिल्म साइन नहीं की है.