John Abraham Fees Hike: एक्टिंग के मामले में जॉन अब्राहम (John Abraham) किसी से कम नहीं हैं, फिर चाहे वह एक्शन फिल्म हो, कॉमेडी हो या थ्रिलर फिल्म हो... वह हर फिल्म के हर किरदार में अपने आप को ढाल लेते हैं. जिस वजह से एक्टर को बॉलीवुड में खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में एक्टर की फीस में भी लगातार बढ़ोतरी नजर आ रही है.


दरअसल, जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही उन्होंने पूरी की है. अब खबर आ रही है कि जॉन ने अपनी इस फिल्म के लिए मेकर्स से बड़ी रकम मांगी है. दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स उन्हें उनकी मुंह मांगी रकम देने को तैयार भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फिल्म को 21 करोड़ रुपए में साइन किया है.





इस खबर से तो यही मालूम पड़ता है कि जॉन अब्राहम की मार्केट वैल्यू बढ़ गई है. इससे पहले उन्होंने फिल्म 'पठान' (Pathaan) को भी 20 करोड़ में साइन किया है. बताते चलें कि, फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) के दौरान जॉन को 'सत्यमेव जयते' (Satyamev Jayate) से ज्यादा फीस मिली थी. इसके बाद 'बाटला हाउस' से ज्यादा फीस जॉन को 'सत्यमेव जयते 2' (Satyamev Jayate 2) में मिली थी. इस हिसाब से देखा जाए तो, पिछले 3 सालों में जॉन की फीस 7 करोड़ से 21 करोड़ हो गई है. 3 साल में जॉन की फीस तिगुना हो गई है. याद दिला दें कि कोरोना काल में एक ओर जहां कुछ सेलेब्स ने अपनी फीस में कटौती की है तो वहीं जॉन की फीस बढ़ती रही है.


यह भी पढ़ें-


Bhabi Ji Ghar Par Hain: ‘गोरी मैम’ ने क्यों छोड़ा था शो, सोशल मीडिया पर खुद एक्ट्रेस ने किया था ये खुलासा!


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Disha Vakani की जगह Divyanka Tripathi बन सकती थीं 'दयाबेन' लेकिन इस वजह से नहीं बनी बात!