Paresh Rawal Real Life Love Story: विलेन का रोल हो या फिर कॉमेडियन का किरदार, बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) हर भूमिका को बखूबी निभाना जानते हैं. फिल्म हेरा-फेरी में परेश रावल के बाबू राव किरदार ने लोगों को हंसते-हंसते लोट-पोट होने पर मजबूर कर दिया था. खैर आज हम परेश रावल के रील लाइफ नहीं रियल लाइफ लव स्टोरी के बारे में बात करने जा रहे हैं. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि परेश रावल पहली नजर में ही एक लड़की को दिल दे बैठे थे.


ये किस्सा परेश रावल के जीवन के उन दिनों का है जब एक्टर यंग हुआ करते थे. एक्टर ने एक दिन एक लड़की को देखा और उसे पहली नजर में ही अपना दिल दे बैठे थे. खास बात यह है कि वो लड़की और कोई नहीं बल्कि उनके बॉस की ही लड़की थी जिसका नाम था स्वरूप संपत. स्वरूप संपत (Swaroop Sampat) ने साल 1979 में मिस इंडिया का ख़िताब जीता था.


एक्टर ने स्वरुप संपत को एक ड्रामा शो के दौरान देखा था और उन्हें वहां देखते है अपने दोस्त से परेश ने कह दिया था कि यार ये लड़की मेरी वाइफ़ होगी.' तब उनके दोस्त ने उनको बताया था कि ये तेरे बॉस की बेटी है लेकिन परेश रावल इससे भी नहीं माने.






आखिरकार कुछ दिनों बाद परेश रावल ने स्वरूप को सीधे शादी के लिए प्रपोज कर दिया. एक्टर की बात सुनकर स्वरूप थोड़ा घबरा गई थीं और उन्हें जवाब देने के लिए वक्त मांगा. हालांकि बाद में स्वरूप संपत ने उन्हें हां कर दिया और दोनों ने कुछ  साल बाद 1987 में शादी कर ली. आज परेश रावल और स्वरुप संपत के दो बेटे हैं.


Lata Mangeshkar Health Update: 8वें दिन भी आईसीयू में जारी है लता मंगेशकर का इलाज, अभी अस्पताल में ही रहेंगी


'तेरी मां बेवकूफ' Karan Kundraa ने Pratik की मां के लिए कहे अपशब्द तो भड़के स्टार्स, सुनाई खरी-खोटी