The Education Of Mithun Chakraborty: 'डिस्कों डांसर (Disco Dancer)' में अपने शानदार काम से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाले मिथुन चक्रवर्ती का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के हाइली एजुकेटेड सितारों (Educated Stars) की लिस्ट में शामिल है. आइए आज 'द कश्मार फाइल्स (The Kashmir Files)' में 'ब्रह्मा भट्ट' के किरदार से छा जाने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की एजुकेशन  के बारे में जानते हैं.


मिथुन चक्रवर्ती की स्कूलिंग


हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार का जन्म कोलकाता (Kolkata) की एक हिंदू फैमिली में हुआ था. इसी के चलते परिवार ने स्कूलिंग के लिए कोलकाता के ही द ओरिएंटल सेमिनरी (The Oriental Seminary) भेजा. इसी स्कूल से उन्होंने अपनी शुरुआती एजुकेशन को पूरा किया.


हायर एजुकेशन


अपनी स्कूलिंग को बेहतरीन नंबरों से पूरा करने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी हायर एजुकेशन के लिए कोलकाता के ही स्कॉटिश चर्च कॉलेज (Scottish Church College) को चुना. इस संस्थान से मिथुन ने कैमिस्ट्री में अपने ग्रेजुएश को पूरा किया.


इस संस्थान से ली फिल्म एजुकेशन


अपने ग्रेजुएशन को पूरा करने के कुछ दिनों तक मिथुन चक्रवर्ती अपने कई और कामों में बिजी रहे और कुछ वक्त के बाद उन्होंने एक्टर बनने का फैसला कर लिया. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मिथुन ने पुणे (Pune) के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Film and Television Institute of India) में दाखिला ले लिया. इस मशहूर फिल्म इंस्टीट्यूट से मिथुन चक्रवर्ती एक्टिंग की तमाम आर्ट्स में माहिर हो गए और यहां से सीखी हुई कला को उन्होंने 'अग्निपत' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी अपनी तमाम फिल्मों में दिखाने से कोई कमी नहीं रखी.


आने वाली फिल्म


आजकल मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अपने आने वाली फिल्म 'बाप (Baap)' को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्राफ (Jackie Shroff), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सनी देओल (Sunny Deol) भी जलवा दिखाने वाले हैं.


जानें 'द कश्मीर फाइल्स' का ये एक्टर कितनी दौलत का मालिक है, नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग