Net Worth of Nawazuddin Siddiqui: फिल्म सरफरोश (Sarfarosh) से एक छोटे से रोल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे-छोटे किरदार निभाकर कामयाबी का सफर तय किया है. आज उनकी गिनती टॉप के कलाकारों (Actors) में की जाती है. आइए जानते हैं नवाजद्दीन सिद्दीकी की टोटल नेटवर्थ के बारे में.


किसी जमाने में कुक और वॉचमैन की जॉब करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दी आज अपनी हर फिल्म के लिए करीब 6 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूलते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नवाज विज्ञापन के माध्यम से भी मोटी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवाजुद्दीन हर ब्रांड के लिये 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की टोटल नेटवर्थ करीब 94 करोड़ रुपये बताई जाती है.


लग्जरी घर


नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास मुम्बई के वर्सोवा में खुद का लग्जरी घर है. अपने आलीशान घर को देखकर नवाजुद्दीन अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए एक बार कहा था कि उनके नये घर का बाथरूम भी उनके पुराने घर से बड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर की कीमत 12 करोड़ रुपये है. उन्होंने अपने नये घर को साल 2017 में खरीदा था.


कार कलेक्शन


कभी पैदल चलने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज ऑडी (Audi), बीएमडब्ल्यू (BMW) और मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) जैसी शानदार कारों के मालिक हैं. वो अपनी लग्जरी कारों में घूमना पसंद करते है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार है.


फिल्मी सफर


नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)  ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक मुश्किल किरदारों को बहुत ही शानदार ढ़ंग से निभाया है. चाहे वो द लंच बॉक्स (The Lunchbox) का रोल हो, या फिर दशरथ मांझी (Dashrath Manjhi) और बाल ठाकरे (Bal Thackeray) का किरदार. इसके साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) में उनके अभिनय को तो भुलाया ही नहीं जा सकता.


यह भी पढ़ें-


सबके सामने Ranbir Kapoor ने छूए नागार्जुन के पैर तो फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट, कमेंट पढ़कर शॉक्ड रह जाएंगे


शर्त लगा लीजिए! बिना रोए नहीं देख पाएंगे ये Web Series, एक-एक कहानी है दिल को छू जाने वाली