Ranbir Kapoor-Nagarjuna Video: बॉलीवुड स्टार्स के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. चाहें फिल्मों की बात करें या रूटीन लाइफ की...किसी ना किसी वजह से स्टर्स ट्रोलर्स के निशाने पर आ रहे हैं. अब रणबीर कपूर की ही बात ले लीजिए जो पिछले कुछ दिनों से अपने एक बयान के चलते ट्रोल हो रहे थे जो उन्होंने अपनी पत्नी आलिया भट्ट के लिए कहा था. हालांकि एक्टर वो मजाक में कहा था, लेकिन लोगों को रणबीर का ये मज़ाक बिल्कुल पसंद नहीं आया और बस फिर क्या आ गए रणबीर ट्रोलर्स के निशाने पर.


'रणबीर ने दिखाए अपने संस्कार लेकिन....'
अब रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में रणबीर कुछ ऐसा करते दिख रहे हैं जो आपका दिल छू जाएगा. लेकिन कुछ लोगों ने इसमें भी रणबीर का दिखावा ढूंढ लिया है. दरअसल,  एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन कर रहे हैं.  इसी सिलसिल में एक्टर चेन्नई पहुंचे जहां उन्होंने एस.एस राजामौली और नागार्जुन से मुलाकात की. रणबीर ने दोनों के साथ प्रॉपर साउथ इंडियन खाने का मज़ा लिया जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.





 कुछ ने किया ट्रोल..तो कुछ ने तारीफ
अब इसके अलावा रणबीर का जो दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो नागार्जुन के पैर छूते दिख रहे हैं. वीडियो में रणबीर के आसपास काफी सारे लोग भी नजर आ रहे हैं.वीडियो में दिख रहा है कि एक्टर सामने से आते हैं और नागार्जुन के पैर छूते हैं तभी नागार्जुन उन्हें उठाकर गले लगा लेते हैं. इस वीडियो को देख कुछ लोग रणबीर के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ प्रमोशन के लिए दिखावा बता रहे हैं.












आपको बता दें कि रणबीर और आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) 9 सितंबर को रिलीज़ होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी लीड रोल में नज़र आएंगे.


Anupamaa Today Episode: बेचारी बन अनुपमा को फंसाने की कोशिश करेगी बरखा, अधिक की सच्चाई जान पाखी उठाएगी ऐसा कदम


लड़कियों को देखने के लिए स्कूल की दीवार पर चढ़ जाते थे Amitabh Bachchan, केबीसी 14 में शेयर किया मजेदार किस्सा