नई दिल्ली : रणबीर कपूर को अब तक आपने उनके 'चॉकलेटी ब्वॉय' की भूमिका में बखूबी देखा है. लेकिन उनकी आगामी फिल्म "जग्गा जासूस" में वह एक अलग ही किरदार निभाते नज़र आएंगे. ''जग्गा जासूस'' में रणबीर पहली बार एक हाई स्कूली छात्र की भूमिका में दिखेंगे. फिल्म में रणबीर कपूर एक युवा जासूस की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने पिता की खोज में निकल जाता है.
हाई स्कूली छात्र किरदार के लिए रणबीर ने काफी मेहनत की है. फैंस को उनका यह अवतार काफी पसंद आ रहा है. साथ ही 'गलती से मिस्टेक' सांग में वह काफी अनोखे अंदाज में फनी डांस करते हुए नजर आ रहे है. लोगो को उनका यह नया लुक और डांस पसंद कर रहे हैं. रणबीर कपूर का कहना है, 'यह सिनेमा है इसीलिए इसमें उम्र को विस्तार रूप में बताया नहीं हैं. मैंने अपने किरदार को अच्छे से निभाने की पूरी तरह से कोशिश की है. यह फिल्म जिस तरह से बनी है, विश्वास नहीं होगा कि मैं इस दुनिया से नहीं हूं. या फिर मैं हाई स्कुल से नहीं हूं. इस फिल्म में जो भी चीज़े हो रही हैं वह विश्वसनीय होगा और उसके पीछे अलग-अलग तर्क होंगे की वह सब क्यों हो रहा हैं.''जग्गा जासूस' में पहली बार स्कूली छात्र की भूमिका में नजर आएंगे रणबीर कपूर!
एबीपी न्यूज़ | 14 Jun 2017 09:26 PM (IST)