Suniel Shetty Special Bond With Kl Rahul : लंबे वक्त से केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की शहनाई की धुन सुनने के लिए फैंस बेकरार नजर आ रहे थे. ऐसे में बीते दिन के एल राहुल (KL Rahul) और सुनील शेट्टी की लाडली गुड़िया अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) शादी के बंधन में बंध गए हैं. 23 जनवरी 2023 को इन दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामे हुए सात फेरे लिए और जन्मों-जन्मों के लिए एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना है.


बेटी अथिया को केएल राहुल की दुल्हनिया बनता देख पिता सुनील शेट्टी काफी इमोशनल नजर आए. शादी के बाद सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और उनके बेटे अहान शेट्टी ने मीडिया को मिठाइयां बांट कर उन्हें इस खुशखबरी में शामिल किया.


केएल राहुल को अपना बेटा मानते हैं सुनील शेट्टी
सोशल मीडिया पर बीते दिन से अथिया और राहुल की शादी की तस्वीरें हर तरफ वायरल होती नजर आ रही हैं. तो वहीं बेटी की शादी पर खुशी जताते हुए सुनील शेट्टी ने इमोशनल होते हुए कहा कि जिस तरह अहान मेरा बेटा है उसी तरह केएल राहुल भी मेरा बेटा जैसा ही है. इसमें ससुर दमाद जैसा सीन ना ही रहे तो ठीक है, क्योंकि मैं पिता का रोल बेहद अच्छे तरीके से निभाता आया हूं. अब इनकी शादी हो गई है तो मैं ऑफिशियली ससुर बन गया हूं. केएल राहुल को लेकर सुनील शेट्टी का दिया गया बयान हर तरफ छाया हुआ है.






अथिया बन गईं केएल राहुल की दुल्हनियां 
जहां केएल राहुल को दूल्हा बनता देख क्रिकेट की दुनिया में धूम मची हुई है, तो वहीं सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया को दुल्हन बनते देख फैशन वर्ल्ड में खूब तहलका मचा है. इन दोनों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ ढेरों सेलेब्स शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दोनों की शादी किसी फेरी टेल लव स्टोरी से कम नहीं लग रही. अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवारवाले ही शामिल हुए थे. एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट करने के बाद यह दोनों अब मैरिड लाइफ इंजॉय करने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें- एलर्जी से ऐसी हो गई है Uorfi Javed की हालत, सूजा चेहरा देख लोगों ने बुलाया दूसरी राखी सावंत