KBKKJ Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की ओपनिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रहीं लेकिन वीकेंड पर कंपलीट फैमिली एंटरटेनर का जादू चल गया और इसने बॉक्स ऑफिस परअपनी शानदार पकड़ बना ली और जमकर कमाई भी की.


सलमान की फिल्म का क्रेज अब फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है इसी के साथ  'किसी का भाई किसी की जान' (KKBKKJ) को सिनेमाघरों में खूब फुटफॉल मिल रहा है. वहीं अब  'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है. चलिए जानते हैं फिल्म ने सोमवार यानी रिलीज के चौथे दिन कितनी  कमाई की है 


KBKKJ का चौथे दिन का कलेक्शन कितना रहा? 
सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी पहली बार 'किसी का भाई किसी की जान' में ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आ रही है. इनकी केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसी के साथ फिल्म जमकर बिजनेस भी कर रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन सलमान की फिल्म ने 15.81 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 25.75 करोड़ कमाए और  तीसरे दिन फिल्म की कमाई 26.61 करोड़ रहीं. वहीं अब 'किसी का भाई किसी की जान' के चौथे दिन यानी सोमवार की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं. 


तरण आदर्श ने  इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फिल्म की  रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक  'किसी का भाई किसी की जान' ने  सोमवार को 10.17 करोड़ का कारोबार किया है.  इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 78.34 करोड़ रुपये हो गई है.  हालांकि रविवार की कमाई के आंकडे़ के हिसाब से 'किसी का भाई किसी की जान' के कलेक्शन में यहां भारी गिरावट होती दिख रही है. लेकिन नॉन हॉलिडे के हिसाब से सलमान खान की फिल्म का ये कलेक्शन ठीक माना जा रहा है. 


 









किसी का भाई किसी की जान’ फुल फैमिली एंटरटेरनर है
सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर है. फिल्म फुल ऑफ एक्शन, फैमिली-ड्रामा और रोमांस से भरी है.


ये भी पढ़ें:-किशोर कुमार संग दूसरी शादी के समय सात महीने की प्रेग्नेंट थीं ये एक्ट्रेस, 26 साल की उम्र में पहले पति की हुई थी मौत