Kishore Kumar Son Amit Kumar Interview: हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता व गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते थे. उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे. किशोर कुमार ने एक-दो नहीं बल्कि चार शादियां की थीं. उन्होंने रूमा गुहा, मधुबाला, योगिता बाली और लीना चंदावरकर से शादी रचाई थी. किशोर कुमार के सिंगर बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) ने उनकी चार शादियों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वह किशोर की पत्नी रूमा गुहा के बेटे हैं. पारिवारिक इंसान थे पिता, गलत समझ लिया गया उन्हें बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अमित से जब उनके पिता किशोर कुमार की चार शादियों पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कभी नहीं पूछा. यह उनकी निजी जिंदगी थी. वह हमेशा एक परिवार चाहते थे. वह एक पारिवारिक इंसान थे. बस उन्हें गलत समझ लिया गया.’
पिता किशोर कुमार की चार शादी और मां से तलाक पर बेटे अमित कुमार का आया बयान, जानें क्या कहा है?
ABP Live | Guest | 12 Jun 2022 08:55 PM (IST)
Kishore Kumar Son Amit Kumar Interview: अमित कुमार, किशोर कुमार की पहली पत्नी से बेटे हैं. उन्होंने अपने पिता की निजी जिंदगी से जुड़ीं कई बातें शेयर की हैं.
Kishore Kumar
Published at: 12 Jun 2022 08:51 PM (IST)