Deepak Tijori On Maine Pyar Kiya: सलमान खान (Salman Khan) के अगर उपनाम की बात की जाए तो ‘प्रेम’ का नाम जरूर लिया जाएगा. इस नाम के किरदार ने असल मायने में उन्हें रातों-रात बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया. जी हां, बात कर रहे हैं उनकी सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) की, जिसमें प्रेम के किरदार में उन्होंने अपनी मासूमियत, रोमांस व अदायगी का ऐसा जलवा दिखाया कि सभी उनके कायल हो गए. वैसे तो सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी थी. मगर असली पहचान दूसरी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से मिली. प्रेम के किरदार में सलमान ने दर्शकों का दिल जीत लिया और इसके बाद कई और फिल्मों में उनके किरदार का नाम प्रेम ही रखा गया. दीपक तिजोरी ने भी दिया था ऑडिशनजिस प्रेम का किरदार निभाकर सलमान रातों-रात स्टार बन गए, उस किरदार के लिए किसी और एक्टर के साथ उनकी कड़ी टक्कर थी और वो कोई और नहीं अभिनेता दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) हैं. ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म को रिलीज हुए लगभग 33 साल हो गए, अब जाकर तिजोरी ने यह दिलचस्प खुलासा किया है. फिल्म के लिए सलमान और तिजोरी दोनों ने ही ऑडिशन दिया था. उस समय प्रेम के किरदार के लिए सलमान के साथ तिजोरी के नाम पर भी विचार किया जा रहा था. मगर बाजी सलमान मार ले गए.
'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के साथ इस एक्टर ने भी दिया था ऑडिशन, सालों बाद किया बड़ा खुलासा
ABP Live | Guest | 12 Jun 2022 02:58 PM (IST)
Deepak Tijori On Maine Pyar Kiya: ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म को रिलीज हुए लगभग 33 साल हो गए, अब जाकर इस फिल्म को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. इस फिल्म ने सलमान खान को रातों-रात स्टार बना दिया.
Salman Khan
Published at: 12 Jun 2022 03:27 PM (IST)