Laapata Ladies Nominated For Japan Film Prize: आमिर खान प्रोडक्शन्स और किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' ने अपनी कहानी से दर्शकों का दिल छू लिया था. बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया. अब इस फिल्म ने जापान में अपनी खास जगह बनाई है और जापान एकेडमी फिल्म प्राइज में इसे पांच बेहतरीन इंटरनेशनल फिल्मों में शामिल किया गया है.

Continues below advertisement

सरहदों को पार करते हुए 'लापता लेडीज' 4 अक्टूबर 2024 को जापान में रिलीज हुई थी, जहां ये 115 दिनों के बाद भी शानदार तरीके से चल रही है. अब टॉप 5 इंटरनेशनल फिल्मों में शामिल होकर लापता लेडीज ने साबित कर दिया है कि भारतीय कहानियां दुनिया के हर कोने में अपनी पहचान बना रही हैं.

14 मार्च को अनाउंस होगा 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड विनर 'लापता लेडीज' जापान में अब अपने 17वें हफ्ते में चल रही है और 115 दिनों से बिना किसी रुकावट के बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. ये फिल्म जापान एकेडमी फिल्म प्राइज 2024 में रिलीज हुई 204 इंटरनेशनल फिल्मों में से पांच बेहतरीन इंटरनेशनल फिल्मों में चुनी गई है. अब सबकी नजरें 14 मार्च पर हैं, जब 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड विनर अनाउंस किया जाएगा.

Continues below advertisement

204 एलिजिबल फिल्मों को पीछे छोड़ 'लापता लेडीज' ने मारी बाजी'लापता लेडीज' ने 204 एलिजिबल फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' के टाईटल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. फिल्म की निर्देशक किरण राव का नाम अब क्रिस्टोफर नोलन, यॉर्गोस लांथिमोस, एलेक्स गारलैंड और जोनाथन ग्लेजर जैसे दिग्गजों के साथ कंपीटीशन में है. इसके अलावा, 'लापता लेडीज' के साथ 'पुअर थिंग्स', 'ऑपेनहाइमर', 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' और 'सिविल वॉर' जैसी फिल्मों का मुकाबला है. 

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 में फिल्म ने जीता अवॉर्डइसके अलावा, 'लापता लेडीज' ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. ऑस्कर के लिए एंट्री मिलने के बाद इस फिल्म ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 (IFFM) में 'बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स' चॉइस अवॉर्ड' भी जीता है.

बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग स्टोरी पर बेस्ड है फिल्म'लापता लेडीज' की कहानी बिप्लब गोस्वामी की एक अवॉर्ड जीतने वाली स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स स्नेहा देसाई ने लिखे हैं और कुछ एक्स्ट्रा डायलॉग्स दिव्यानिधि शर्मा ने जोड़े हैं. फिल्म अभी भी जापान के थिएटर्स में बढ़िया चल रही है और लोगों का खूब प्यार बटोर रही है.

ये भी पढ़ें: 'देवा’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के किसिंग सीन पर लगा कट