Raveena Tandon Dwarka Visits: एक्ट्रेस रवीना टंडन बेटी राशा थडानी के साथ द्वारका पहुंचीं. यहां उन्होंने रुक्मिणी मंदिर में दर्शन किए. इससे पहले एक्ट्रेस नागेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही द्वारका जगत मंदिर पहुंची और ठाकुरजी के दर्शन किए.

कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच रवीना टंडन द्वारकाधीश मंदिर परिसर पहुंचीं. उन्होंने पादुका पूजन किया. द्वारकाधीश मंदिर में मुख्य पुजारी ने एक्ट्रेस का स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया. रवीना के साथ उनकी बेटी राशा भी नजर आईं.

बता दें कि रवीना अक्सर मंदिर जाती हैं. हाल ही में वो शिरडी में साईं बाबा मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात भी की थी. उन्होंने बताया था कि वो साईं बाबा को मानती हैं और बचपन से मंदिर दर्शन के लिए आती रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें साईं बाबा में अपने दिवंगत पिता की झलक दिखती है.

साईं मंदिर से पहले रवीना बेटी राशा के साथ आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंची थी. यहां उन्होंने महादेव का आशीर्वाद लिया था. रवीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी. रवीना टंडन ने तस्वीरों और वीडियो को साझा कर बताया था कि ये उनका 11वां ज्योतिर्लिंग और राशा का 10वां ज्योतिर्लिंग दर्शन है. तस्वीरों में मां-बेटी की जोड़ी पुलिस अधिकारियों के साथ पोज देती नजर आई थी.

पोस्ट के साथ एक नोट शेयर करते हुए रवीना ने बताया था कि ये उनका 11वां ज्योतिर्लिंग और राशा का 10वां है. रवीना ने ये यात्रा अपने दिवंगत पिता की जयंती और महाशिवरात्रि पर 17 फरवरी 2023 से शुरू की थी. उन्होंने काशी में पवित्र गंगा में पिता की अस्थियों को विसर्जित कर उन्हें विदाई दी और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो फरवरी में महाशिवरात्रि पर काशी जाएंगी.

वर्क फ्रंट पर राशा ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. वो फिल्म आजाद में नजर आईं. आजाद को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. लेकिन राशा की डांसिंग स्किल्स की काफी तारीफ हुई.

ये भी पढ़ें- Athiya Shetty with KL Rahul: आथिया शेट्टी की फ्रेंड्स संग आउटिंग, पत्नी का बेबी बंप पकड़े दिखे KL राहुल