Kili Paul And Neema Paul Dances On Pawan Singh song: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल (Kili Paul) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन किली पॉल की मजेदार वीडियो इंटरनेट के गलियारों पर वायरल होती नजर आती हैं. किली पॉल अच्छे से जानते हैं कि दर्शकों को अपनी और कैसे खींचना है वह देशभर में खूब पॉपुलर हो चुके हैं. उन्होंने केवल बॉलीवुड के गानों पर ही वीडियो नहीं बनाई बल्कि उन्होंने भोजपुरी सिनेमा से लेकर टॉलीवुड के सुपरहिट डायलॉग और गानों पर वीडियो बनाते हुए लाखों लोगों को अपना कदरदान बनाया है. किली पॉल अच्छे से जानते हैं कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है जिस बात का फायदा उठाते हुए वह दर्शकों से आईडिया लेते हैं और अपनी नई वीडियो हर दूसरे दिन शेयर करते दिखाई देते हैं.

पवन सिंह के चाहने वालों के लिए किली पॉल का वीडियो

किली पॉल को भारत से इतना प्यार हो गया है कि वह इस देश से जुड़े रहने के लिए भारत की मातृभाषा हिंदी सीख रहे हैं. जी हां किली पॉल बॉलीवुड से ज्यादा इन दिनों भोजपुरी गानों पर वीडियो बनाते नजर आते हैं. केवल किली पॉल ही नहीं बल्कि उनकी बहन नीमा पॉल भी उनके साथ ही मजेदार वीडियो में अपना धुआंधार डांस दिखाते हुए दर्शकों को अपना दीवाना बना जाती हैं. हाल ही में फिर एक बार अपने पारंपरिक लिबास में इन दोनों भाई बहन ने पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने पर वीडियो बनाकर शेयर की है जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.

किली पॉल की इस वीडियो को 68000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है. इस वीडियो में नीमा पॉल के डांस मूव्स के आगे पवन सिंह की सारी हीरोइन फेल नजर आ रही हैं. पवन सिंह के चाहने वाले उन्हें इन पोस्ट में टैग करते हुए नीमा पॉल के साथ नया गाना बनाने की दरख्वास्त कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन में लिखा "दिस सॉन्ग जिसके साथ उन्होंने फायर वाला इमोजी बनाया और लिखा मेरे पवन सिंह के चाहने वालों..."

ये भी पढ़ें: Shivangi Joshi House: मुंबई में शिवांगी जोशी का है करोड़ों का आशियाना, देखें आलीशान घर की Inside PICS