Kiccha Sudeep On Relation With Salman Khan: किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'विक्रांत रोना' (Vikrant Rona) 28 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है. गुरुवार को अभिनेता ने मुंबई में मीडिया को फिल्म का ट्रेलर हिंदी में दिखाया. बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) जो विक्रांत रोना के प्रस्तुतकर्ताओं में से एक हैं, ने इसका हिंदी ट्रेलर (Hindi Trailer) लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में, सुदीप ने अपने 'भाई' सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि वो इसके लिए आउट ऑफ वे जाकर सामने आए हैं.


सुदीप ने 'दबंग 2' में सलमान के साथ काम किया था. उन्होंने साझा किया कि चूंकि 'विक्रांत रोना' अपने शुरुआती चरण में थी, इसलिए उन्होंने शूटिंग के दौरान सलमान के साथ इस पर चर्चा नहीं की. कन्नड़ सुपरस्टार ने यह भी कहा कि सलमान अपनी फिल्मों में एक कैमियो या गाना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन अगर उन्हें इस पर विश्वास नहीं होता तो वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी को किसी प्रोजेक्ट से नहीं जोड़ते. 


उन्होंने कहा, "हमारा रिश्ता देने और लेने के बारे में नहीं है. दबंग उनके प्रति मेरा इशारा था और यह मेरी फिल्म के प्रति उनका इशारा है. एक इंसान और इंसान के तौर पर उन्हें किसी भी दिन कैमियो या गाना करना ठीक है. हालांकि, एसकेएफ उनके दिल के बहुत करीब है और अगर वह कंटेंट के बारे में आश्वस्त नहीं होते तो वह हमारी फिल्म से जुड़े नहीं होते. जबकि मेरी उनसे बहुत पहले बातचीत हुई थी, वह फिल्म की कुछ क्लिपिंग देखने के बाद बहुत बाद में बोर्ड पर आए. ” इस दौरान सलमान ने भी किच्चा की तारीफ करते हुए कहा, 'मेरे भाई विक्रांत रोना का ट्रेलर बहुत ज्यादा दमदार है. यह विश्व आप पर गर्व करेगा'.


उन्होंने आगे कहा कि चूंकि टीम ने पहले ही पूरी मेहनत कर ली थी, इसलिए उन्हें सलमान से और कुछ की उम्मीद नहीं थी. सुपरस्टार ने जैकलीन फर्नांडीज के विक्रांत रोना के एक विशेष डांस नंबर के लिए शामिल होने के बारे में भी बताया. 


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर


 


यह भी पढ़ें


Vikrant Rona: सलमान खान ने शेयर किया 'विक्रांत रोना' का ट्रेलर, किच्चा सुदीप के लिए कही बड़ी बात


Raj Babbar Birthday: राज बब्बर ने इन फिल्मों में छोड़ी अपने अभिनय की छाप, ये रोल हमेशा रहेंगे याद