Kiara-Sidharth Welcome Baby Girl: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर में खुशियों ने दस्तक दे दी है. बॉलीवुड की ये सबसे प्यारी जोड़ी पेरेंट्स बन गई है. बीते दिन कपल ने बेबी गर्ल का वेलकम किया. वहीं अब फैंस और तमाम सेलेब्स न्यू पेरेंट्स बने कियारा और सिद्धार्थ को जमकर बधाई दे रहे हैं. साथ ही कपल की बिटिया रानी की पहली तस्वीर देखने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सिद्धार्थ-कियारा ने बेबी गर्ल के पेरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट कीवहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर कंबाइन पोस्ट कर बेटी के जन्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. एक्टर ने पोस्ट में लिखा है, "हमारा दिल भरा हुआ है, हमारी दुनिया पूरी तरह से बदल गई है, हम बेबी गर्ल से ब्लेस हुए हैं. कियारा एंड सिद्धार्थ."
फरवरी में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थीबता दें कि शेरशाह स्टार्स ने फरवरी 2025 में एक प्यारे सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ छोटे-छोटे मोज़े पकड़े हुए दिखाई दे रहे थे. कियारा ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, "हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफ़ा. जल्द आ रहा है." फाइनली वहीं 1जुलाई को कपल प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बन गए
साल 2023 में की थी कियारा-सिद्धार्थ ने शादीसिद्धार्थ और कियारा ने पहली बार शेरशाह में अपनी केमिस्ट्री से दिल जीता था. इस फिल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा और कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाया था।.उनकी रील-लाइफ प्रेम कहानी एक रियल लाइफ लव स्टोरी में बदल गई, और 2023 में इस जोड़ी ने सात फेरे लेकर शादी कर ली. तब से, यह जोड़ी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक बनी हुई है.
सिद्धार्थ-कियारा वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ "वॉर 2" के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह धमाकेदार एक्शन ड्रामा 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
इस बीच, सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आगामी फिल्म "परम सुंदरी" की तैयारी कर रहे हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आएगी. मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज़ होने की उम्मीद है, हालांकि ऑफिशियल रिलीज़ की तारीख अभी अनाउंस नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें:-'हर सीन के बाद कहा किस करो...', Aksar 2 में धोखा देकर करवाए गए अश्लील शूट, जरीन खान का सालों बाद खुलासा