Kiara Advani In Don 3: डॉन 3 के मेकर्स ने एक बड़ी अनाउंसमेंट करके फैंस को सरप्राइज दे दिया है. फैंस को इस बार डॉन में नई जोड़ी देखने को मिलने वाली है. रणवीर सिंह की एंट्री की अनाउंसमेंट करने के बाद फैंस को इंतजार था कि उनके अपोजिट कौन नजर आने वाला है. अब इस बात की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है. रणवीर सिंह के अपोजिट फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. मेकर्स ने कियारा की एंट्री की जानकारी दे दी है.


एक्सेल मूवी ने कियारा की एंट्री का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें लिखा है- 'कियारा आडवाणी का डॉन यूनिवर्स में स्वागत है.' इस वीडियो को देखकर फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं. वह पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.






फैंस हुए एक्साइटेड


फैंस कियारा और रणवीर के बीच की केमिस्ट्री और ऑन स्क्रीन प्रेजेंस को साथ में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. बता दें कि दोनो स्टार्स अपने क्राफ्ट में बेहतरीन हैं और ऑन स्क्रीन अपनी चमक बिखेरने के लिए मशहूर हैं. ऐसे में अब जब दोनो पहली बार साथ आए हैं, यह कहा जा सकता है कि यह फ्रेश जोड़ी कभी न मिटने वाली छाप छोड़ने के लिए तैयार है. कियारा की डॉन 3 में एंट्री से फैंस बहुत खुश हैं. वह पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-' इस पूरी इंडस्ट्री में आपसे बेहतर कोई नहीं है. आप सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हो.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'वेलकम डॉन की डार्लिंग कियारा आडवाणी.'


विजनरी निर्देशक फरहान अख्तर के द्वारा निर्देशित, 'डॉन 3' एक और एड्रेनालिन से भरपूर इंस्टॉलमेंट का वादा करती है. साथ ही यह फिल्म एक शानदार सिनेमाई सफर के लिए प्लेटफॉर्म सेट करती है. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को एक्सेप्शनल प्रोजेक्ट रेकॉर्ड के लिए जाना जाता है. ऐसे में वे इस आइकॉनिक फ्रेचाइजी के लिए एक शानदार सिनेमाई अनुभव देना का वादा करते हैं.


ये भी पढ़ें: Rituraj Singh Death: नहीं रहे टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह, 59 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई मौत