Khushi Mukherjee Trolled: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. इस बार वो अपने लुक्स की वजह से ट्रोल हो रही हैं. हाल ही में उन्हें विराट कोहली के रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान वो ब्लैक कलर की साइड कट ड्रेस में दिखीं. खुशी का ये लुक फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
ऐसा था खुशी का लुक
खुशी ने ब्लैक कलर की शिमरी ड्रेस पहनी थी, जिसमें बहुत सारे कट्स थे. इसी के साथ उन्होंने ब्लैक मैचिंग ग्लव्स पहने थे. साथ ही उन्होंने कमरबंद भी बांधा था. उन्होंने इस लुक को कर्ली हेयर लुक से कंप्लीट किया. नोजरिंग और ईयररिंग्स उनके लुक को निखार रहे थे. बता दें कि खुशी ने हाई हील्स और न्यूड मेकअप वियर किया. पूरे लुक में वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं, लेकिन लुक इतना बोल्ड था कि यूजर्स को पसंद नहीं आया.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्सएक यूजर ने लिखा- इंडियन कल्चर कहां है? बकवास. एक यूजर ने लिखा- बेचारी को भीख की जरुरत है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इसकी भी क्या जरुरत थी.
कुछ लोगों ने उर्फी जावेद से खुशी की तुलना की. एक यूजर ने लिखा- उर्फी जावेद, कंगना शर्मा, पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा की अम्मा है ये. एक यूजर ने लिखा- उर्फी की कॉपी करने में लग गए हैं सब फेम के लिए पर कम से कम वो क्रिएटिव तो है.
बता दें कि खुशी मुखर्जी को फिल्म हार्ट अटैक, Donga Prema, श्रृंगार जैसी फिल्मों में देखा गया. खुशी कपूर कोलकाता से बिलॉन्ग करती हैं. वो अपने बोल्ड लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं.