Khichdi 2 Box Office Collection Day 2: आतिश कपाड़िया की उनकी खिचड़ी: द मूवी (2010) की सिक्वल खिचड़ी 2 इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एडवेंचर कॉमेडी को बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान स्टारर टाइगर 3 से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. ऐसे में खिचड़ी 2 की ओपनिंग काफी धीमी रही. चलिए यहां जानते हैं फिल्म रिलीज के दूसरे दिन कितना कलेक्शन कर सकती है.


 खिचड़ी 2’ ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया?
आतिश कपाड़िया के डायरेक्शन में बनी फिल्म में सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, कीर्ति कुल्हारी और एक्टर-प्रोड्यूसर जमनादास मजेठिया (जेडी) ने लीड रोल निभाया है. इस खिचड़ी गैंग ने 'खिचड़ी' गैंग तेरह साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. हालांकि पारेख फैमिली की पागलपंती इस बार ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में असफल रही है और ऐसे में फिल्म की ओपनिंग काफी निराशाजनक रही. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘खिचड़ी 2’ ने रिलीज के पहले दिन 1.1 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘खिचड़ी 2’ रिलीज के दूसरे दिन 25 लाख की कमाई कर सकती है.

  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

  • इसके बाद ‘खिचड़ी 2’ का दो दिन का कुल कलेक्शन 1.35 करोड़ हो जाएगा.


सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के आगे टिक नहीं पाई ‘खिचड़ी 2’
‘खिचड़ी 2’ को बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की टाइगर 3 से मुकाबला करना पड़ा है. ऐसे में ये फिल्म सलमान खान की एक्शन पैक्ड फिल्म के आगे टिक नहीं पाई है. जहां टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है वहीं ‘खिचड़ी 2’ रिलीज के पहले दिन ऑडियंस के लिए तरसती नजर आईं. फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट काफी निराशाजनक है. ऐसे में ‘खिचड़ी 2’ को आधी लागत निकालना भी मुश्किल लग रहा है.


कि क्या एक बार फिर अनु और अनुज अलग हो जाएंगें. 


ये भी पढ़ें: Tiger 3 के सक्सेस इवेंट में Salman Khan ने Katrina Kaif को पहनाया अपना स्कार्फ, बोले- 'अब इसका गलत मतलब मत निकालना...'