KGF Fame Actor Yash: रॉकिंग एक्टर यश की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 की सुपर सक्सेस के बाद फैंस इस चीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं कि एक्टर अब केजीएफ सीरीज के अलावा कौनसी फिल्म में नजर आएंगे.  केजीएफ 2 के बाद से यश के किसी और प्रोजेक्ट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसी बीच खबरें हैं कि यश को रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र 2 और कर्ण ऑफर हुई हैं.
 
यश के पास ऑफर्स की लाइन
पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा- 'यश को पता है कि ऑडियंस उनसे क्या उम्मीद रखती है, वो फैंस को निराश नहीं करना चाहते हैं. इसी वजह से वो किसी भी प्रोजेक्ट को लॉक करने से पहले पूरी तरह से कंफर्म होना चाहते हैं. उनके पास हर इंडस्ट्री से बहुत सारे ऑफर्स हैं. हालांकि, फिल्म ऑडियंस को कितना अपील करती है इसे लेकर यश पूरी तरह से श्योर होना चाहते हैं. वो केजीएफ 2 की लेगेसी के साथ जस्टिस करना चाहते हैं.'
 
कर्ण के लिए हां कहेंगे यश?
'सभी ऑफर्स में से दो मेगा-बजट ऑफर्स हैं, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से हैं. केजीएफ 2 की सक्सेस के बाद Excel यश के साथ किसी बड़े और स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए टीमअप करना चाहता है.  उन्होंने कर्ण के लिए राकेश ओमप्रकाश मेहरा को साइन किया है. ये महाभारत पर बेस्ड माइथोलॉजिकल है. मेकर्स यश को इस प्रोजेक्ट में लाना चाहते हैं.'
 
ब्रह्मास्त्र 2 भी हुई ऑफर
सोर्स ने आगे बताया- 'इतना ही नहीं यश को फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 में देव का रोल ऑफर हुआ है. हालांकि, ब्रह्मास्त्र 2 और कर्ण केवल दो ऑफर हैं और यश ने अभी तक दोनों में से किसी को भी आगे नहीं बढ़ाया है. हर दूसरे प्रोजेक्ट की तरह, ये भी यश की लिस्ट में है और उम्मीद है कि वो जनवरी 2023 यानी अपने जन्मदिन तक अपना मन बना लेंगे.'


बता दें कि मेकर्स ब्रह्मास्त्र में रणबीर के डबल रोल को लेकर भी डिस्कस कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


भाईदूज पर मौसी रिया की गोद में सोता दिखा वायु, मां Sonam Kapoor यूं कर रहीं Chill