Kesari Chapter 2 Teaser: अक्षय कुमार एक बार फिर पर्दे पर देशभक्ति की अनोखी दास्तान सुनाने जा रहे हैं. 2019 की फिल्म 'केसरी' की सक्सेस के बाद अब वे फिल्म के सीक्वल 'केसरी चैप्टर- 2' के जरिए फैंस का दिस जीतने वाले हैं. उनकी इस फिल्म का शानदार और रौंगटे खड़े कर देने वाला टीजर सामने आ गया है. 'केसरी चैप्टर- 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी पर बेस्ड है.
'केसरी चैप्टर- 2' के टीजर की शुरूआत कुछ डायलॉग्स से होती है. गोलियों की आवाज, चीखें और बढ़ता तनाव एक ऐसा माहौल बनाते हैं जो दर्शकों को आगे के सीन के लिए एक्साइट करते हैं. इसके बाद अमृतसर के गोल्डन टेंपल की झलक दिखाई जाती है जहां अक्षय मत्था टेकते नजर आते हैं. इसके बाद वे वकील की यूनिफॉर्म पहने कोर्ट में दिखाई देते हैं.
किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर बेस्ड है 'केसरी चैप्टर- 2'अक्षय कुमार 'केसरी चैप्टर- 2' में सर सी. शंकरन नायर का रोल निभाएंगे, जो एक निडर वकील हैं. उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लेने की हिम्मत की थी. टीजर में एक डायलॉग है- ये मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो. 'केसरी चैप्टर- 2' पुष्पा पलात और रघु पलात की लिखी किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर बेस्ड है.
18 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म (Kesari Chapter 2 Release Date)'केसरी चैप्टर- 2' की रिलीज डेट पहले ही अनाउंस हो चुकी है. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट (Akshay Kumar Workfront)वर्कफ्रंट पर अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे. 'केसरी चैप्टर- 2' के अलावा उनके पास भूत बंगला, हाउसफुल 5, जॉली एलएलबी 3 और वेलकम 3 जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.