Daboo Malik Emotional Post: फेमस सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिससे सभी को चौंका दिया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि वो अपने परिवार से नाता तोड़ रहे हैं. वो अपने पेरेंट्स और भाई अरमान मलिक से सारे रिश्ते तोड़ रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में खुलासा किया कि वो क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. वो इमोशनली टूट गए हैं. बेटे अमाल के परिवार से सारे नाते तोड़ने के बाद उनके पापा डब्बू मलिक टूट गए हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है.

डब्बू मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. उन्होंने बेटे अमाल के साथ एक फोटो शेयर की है और तीन शब्द लिखे हैं. जिसे पढ़कर हर कोई इमोशनल हो रहा है.

इमोशनल हुए अमाल मलिकडब्बू मलिक ने अमाल के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें बेटा उनके गाल पर किस करता नजर आ रहा है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- I Love You. डब्बू मलिक के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं.

सोनू निगम ने लिखा- 'सबकुछ ठीक था, सबकुछ ठीक है, सबकुछ ठीक हो जाएगा.' एक ने लिखा- 'इस पोस्ट ने मुझे रुला दिया. बेस्ट पिता और बेस्ट बेटा.' एक ने लिखा-'आखिर उसे माता-पिता के प्यार पर शक क्यों हुआ? सोचिए, इससे परिवार कितना टूट गया होगा.'

बता दें कुछ समय पहले अमाल की मां ने बेटे अमाल के पोस्ट पर रिएक्ट किया था. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा था- मुझे नहीं लगता कि आपको इसमें शामिल होने की जरूरत है. जो कुछ भी उसने कहा है, वो उसकी पसंद है. मुझे खेद है. धन्यवाद.

अमाल ने अपने पोस्ट में लोगों ने प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की थी. उन्होंने कहा था उनके पोस्ट तोड़-मोड़कर ना पेश किया जाए.

ये भी पढ़ें: ‘समंदर में नहा के नमकीन हो गई हो…’ मालदीव्स में करण जौहर ने कराया फोटोशूट, गाना सुन माथा पीट लेंगे