Kesari Chapter 2 Box Office Prediction: अक्षय कुमार की लंबे समय से कोई फिल्म हिट साबित नहीं हुई है. अब हिट होने की उम्मीद से वो फिल्म केसरी चैप्टर 2 लेकर आ गए हैं. अक्षय कुमार की केसरी सुपरहिट साबित हुई थी. उसमें सारागढ़ी युद्ध के बारे में दिखाया गया था और इसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड पर फोकस किया गया है. फिल्म को लेकर खूब बज बना हुआ है. जिन भी लोगों ने केसरी चैप्टर 2 देख ली है वो इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. मगर देखना होगा ये फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर पाती है.

केसरी चैप्टरी 2 में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय और माधवन दोनों ही एडवोकेट के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म को करण सिंह त्यागी के डायरेक्ट किया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी लेट ओपन हुई है. जिसकी वजह से इसके कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.

पहले दिन कर सकती है इतनी कमाईकोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक केसरी चैप्टर 2 को लेकर लोगों में काफी बज बना हुआ है और ये अच्छी कमाई करने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म पहले दिन 8-10 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि केसरी चैप्टर 2 पहले दिन 5-8 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाएगी. कुछ का मानना है कि ज्यादा से ज्यादा फिल्म 9 करोड़ की कमाई कर पाएगी उससे ऊपर इसका कलेक्शन नहीं जा पाएगा.

वर्ड ऑफ माउथ का पड़ेगा असरकेसरी चैप्टर 2 देशभक्ति फिल्म है. ये मास एंटरटेनर है. इस तरह की फिल्मों की खास बात होती है कि वर्ड ऑफ माउथ से इसके कलेक्शन पर बहुत असर पड़ता है. इसकी खास बात ये है कि ये सिर्फ 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है.

केसरी 2 रिव्यू

केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार ने कमाल की एक्टिंग की है. माधवन और अनन्या पांडे ने भी इंप्रेस किया है. इसे देखकर आप जलियांवाला बाग कांड के पीड़ितों का दर्द महसूस करते हैं, उनकी चीखें आपको सुनाई देती हैं. इसे इस साल की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म तो कहा ही जाना चाहिए. इस फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने पाचं में से चार रेटिंग दी है. 

ये भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Review: अक्षय कुमार की ये फिल्म देखकर हर हिंदुस्तानी का गर्व महसूस करेगा, छा गए माधवन और अनन्या पांडे