Gauri Khan Restaurant: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का मुंबई में टोरी नाम से एक रेस्टोरेंट चलाती हैं. शो बॉलीवुड वाइव्स के नए सीजन में इस रेस्टोरेंट को काफई हाइलाइट मिली थी. हालांकि, अब रेस्टोरेंट पर फेक पनीर यूज करने का आरोप लगा है.
विराट-शिल्पा का रेस्टोरेंट हुआ पास
एक 19 साल के इंफ्लुएंसप सार्थक सचदेवा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है. इस वीडियो में वो सेलिब्रिटीज के रेस्टोरेंट में जाकर पनीर की क्वालिटी चेक करते हैं. वो सबसे पहले विराट कोहली के One8 Commune में जाते हैं और वहां पनीर चावल ऑर्डर करते हैं. वो खाने से पहले पनीर निकालकर उसे आयोडीन से चेक करते हैं और विराट के रेस्टोरेंट का पनीर पास पास हो जाता है.
इसके बाद वो शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट आयोडीन में जाते हैं. यहां भी वो पनीर की क्वालिटी चेक करते हैं और यहां भी पनीर पास हो जाता है. वो बॉबी देओल के रेस्टोरेंट भी जाते हैं. वहां भी पनीर फेक नहीं निकलता.
गौरी खान के रेस्टोरेंट में यूज हुआ नकली पनीर?
इसके बाद वो गौरी खान के नए रेस्टोरेंट टोरी में जाते हैं. यहां वो पनीर की कोई फैंसी डिश ऑर्डर करते हैं. इंफ्लुएंसर का दावा है कि यहां पनीर फेक निकला. इंफ्लुएंसर के वीडियो को 5.5 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है.
नकली पनीर वाली वीडियो पर रेस्टोरेंट ने दी सफाई
ये वीडियो रेस्टोरेंट की नजर में भी आया. रेस्टोरेंट ने इस पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, 'आयोडीन टेस्ट स्टार्च की उपस्थिति को दिखाता है. पनीर की ऑथेंटिसिटी को नहीं. क्योंकि डिश में सोया बेस्ड इंग्रीडियंट्स थे, इसलिए ऐसा ही टेस्ट आना था. हम अपने पनीर की प्योरिटी और टोरी में हमारे इंग्रीडियंट्स की प्योरिटी के साथ खड़े हैं.'
ये भी पढ़ें- बिग बॉस तमिल फेम प्रियंका देशपांडे ने रचाई दूसरी शादी, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे