Kesari 2 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘केसरी 2’ फाइनली 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस मूवी को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. सोशल मीडिया पर तो फिल्म की खूब तारीफ हो रही है, खासतौर पर अक्षय कुमार की एक्टिंग के लोग मुरीद हो गए हैं. इसी के साथ ‘केसरी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत की है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है?

‘केसरी 2’ ने पहले दिन कितनी की कमाई? केसरी 2, 2019 में आई केसरी का सीक्वल है. ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद कानूनी लड़ाई पर बेस्ड है. फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इसका बज पीक पर पहुंच गया था. वहीं दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान सीएम रेखा गुप्ता से लेकर तमाम नेताओं ने फिल्म की खूब तारीफ की जिसके चलते ‘केसरी 2’ को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट थी. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी हुई थी और इसी के साथ केसरी 2’ की ओपनिंग भी शानदार रही.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी 2’ ने रिलीज के पहले दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है.
  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इन नंबर्स में थोड़ा बहुत बदलाव भी हो सकता है.

‘केसरी 2’ ने रिलीज के पहले दिन बनाया ये रिकॉर्ड‘केसरी 2’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. इसी के साथ ये फिल्म फिल्म जॉन अब्राहम की रॉकी हैंडसम (7.06 करोड़) को पीछे छोड़कर बॉलीवुड की गुड फ्राइडे रिलीज में छठी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. चलिए यहां बॉलीवुड की हाईएस्ट गुड फ्राइडे ओपनर पर नजर डालते हैं.

  • बागी 2-25.10 करोड़
  • हाउसफुल 2 – 14 करोड़
  • 2 स्टेट्स – 12.42 करोड़
  • हिम्मतवाला – 12 करोड़
  • क्रू – 10.21 करोड़
  • ‘केसरी 2’-7.50 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
  • रॉकी हैंडसम – 7.06 करोड़
  • दम मारो दम – 5 करोड़

‘केसरी चैप्टर 2' स्टार कास्टकरण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित ‘केसरी चैप्टर 2’ में अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल की भूमिका निभाई है. वहीं आर माधवन ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं और अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं. फिल्म में जिना कैसेंड्रा, साइमन पैस्ले डे, एलेक्स ओ’नेल, अमित सियाल, मार्क बेनिंगटन और कृष राव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. केप ऑफ गुड फिल्म्स, लियो मीडिया कलेक्टिव और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म नॉवेल द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है.

ये भी पढ़ें:-Kesari 2 Online Leaked: रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2', फ्री में डाउनलोड कर देख रहे लोग