Kesari Chapter 2 Highlights: 'केसरी 2' ने जीता दर्शकों का दिल, अक्षय की एक्टिंग देख फैंस बोले- 'नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए'
Kesari Chapter 2 Movie Release Highlights: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'केसरी 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए
निशा शर्माLast Updated: 18 Apr 2025 10:26 PM
बैकग्राउंड
Kesari 2 Movie Release Highlights: अक्षय कुमार ने फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. ये फिल्म आज 18...More
Kesari 2 Movie Release Highlights: अक्षय कुमार ने फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. ये फिल्म आज 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित, यह ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा अक्षय कुमार के किरदार वकील सी. शंकरन नायर पर बेस्ड है, जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ता है.फिल्म में आर. माधवन ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं और अनन्या पांडे वकील दिलरीत गिल की प्रमुख भूमिका में हैं, जो नायर के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करती हैं. 'केसरी चैप्टर 2' अक्षय की 2019 में आई फिल्म 'केसरी' का सीक्वल है और यह रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है. एडवांस बुकिंग में कर ली करोड़ों की कमाई'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' के ट्रेलर के बाद से ही इस फिल्म का काफी बज बन गया था. जिसके चलते इसकी अच्छी खासी एडवांस बुकिंग भी हुई है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक केसरी 2 की पहले दिन के 56 हजार 969 से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. जिससे फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के 1.84 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं ब्लॉक सीटों के साथ 'केसरी चैप्टर 2' ने एडवांस बुकिंग में 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग में सीएम सहित कई नेता हुए थे शामिलरिलीज से पहले, दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें राजनीतिक नेताओं और कई लोगों ने शिरकत की थी. जहां अक्षय कुमार ने दर्शकों से रिक्वेस्ट की थी वे वे फिल्म का पूरा एंजॉय लेने के लिए फोन को इस्तेमाल ना करें. वहीं शुरूआती रिव्यू में अक्षय कुमार के अभिनय की तारीफ की गई है और इसे अब तक का उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस बताई गई है. ये भी पढ़ें:-'केसरी 2' की स्क्रीनिंग में उमड़े सितारे,बीवी ट्विंकल संग स्टाइलिश अंदाज में दिखे अक्षय, साड़ी में अनन्या ने लूटी लाइमलाइट, काजोल भी हुईं स्पॉट
Kesari 2 Box Office Collection: पहले दिन केसरी 2 ने बटोरे कितने नोट?
'केसरी 2' को लेकर प्रीडिक्शन था कि अक्षय कुमार की फिल्म 15 करोड़ तक की ओपनिंग कर सकती है. हालांकि सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट में फिल्म अब तक (रात 10 बजे तक) 7.50 करोड़ रुपए ही कमा पाई है.
Kesari 2 Review: फैंस ने दिया फिल्म का रिव्यू, अक्षय कुमार को सराहा
'केसरी 2' फैंस का दिल जीत रही है और ऐसे में फैंस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'केसरी चैप्टर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक जबरदस्त ड्रामा है- संवेदनशील, भावनात्मक, भयावह और जलियांवाला बाग की घटना की दिल दहला देने वाली कहानी. अक्षय कुमार का अभिनय नेशनल अवॉर्ड से कम का नहीं है. उनकी संवाद अदायगी, अभिनय, बॉडी लैंग्वेज, भाव-भंगिमाएं, सब कुछ अविश्वसनीय है.'
'केसरी 2' पर्दे पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक देगी. इस फिल्म के डिजिटल पार्टनर जियो हॉटस्टार है और ऐसे में रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म इसी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी. फिलहाल फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
Kesari 2 Live: 'केसरी 2' के लिए अक्षय कुमार ने ली कितनी फीस?
ऐसी खबरें थीं कि अक्षय कुमार ने 'केसरी 2' के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की रकम वसूली है. हालांकि पिछले साल हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा था- 'आज अगर हम कोई फिल्म साइन करते हैं, तो हम कोई फीस नहीं लेते; हम सिर्फ उसमें हिस्सेदारी लेते हैं. अगर फिल्म चल जाती है, तो हमें मुनाफे में हिस्सा मिलता है, लेकिन अगर नहीं चलती, तो हमें कोई पैसा नहीं मिलता.' ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्षय ने 'केसरी 2' के लिए भी यही तरीका अपनाया होगा. हालांकि एक्टर की तरफ से इसपर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
Kesari 2 Movie Release Live Updates: केसरी 2 ने छुआ लोगों का दिल
अक्षय कुमार की केसरी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. फर्स्ट डे फिल्म को देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर केसरी 2 की भरभरकर तारीफ की है. एक ने लिखा, "अक्षय कुमार स्टारर केसरी चैप्टर2 फिल्म का यह सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला, रोंगटे खड़े कर देने वाला और पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाला है." एक अन्य ने लिखा, "हमें आप पर बहुत गर्व है अक्षय कुमार सर..अक्षय सर के लिए एक लाइक केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार का प्रदर्शन अभिनय में एक मास्टरक्लास है, जो उनकी रेंज और बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है..जय हिंद. फिल्म को थिएटर में देखें, इसे मिस न करें. आने वाले सालों में इस तरह की फिल्में बहुत दुर्लभ होंगी केसरीचैप्टर 2."
Kesari 2 Movie Release Live Updates: केसरी 2 कास्ट और कहानी
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोरी और बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग भी दर्ज की गई. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित और करण जौहर और अदार पूनावाला द्वारा निर्मित, यह ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ भारत के प्रतिरोध के प्रमुख क्षणों को दर्शाता है, तथा जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद हुई रोमांचक कानूनी लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करता हैय
Kesari 2 Movie Release Live Updates: रिलीज होते केसरी चैप्टर 2 हुई ऑनलाइन लीक
अक्षय कुमार और आर माधवन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म केसरी 2 को सिनेमाघरों में आए हुए चंद घंटे ही हुए हैं और ये लीक हो गई है. इसके चलते फिल्म के कलेक्शन को बड़ा झटका लग सकता है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, केसरी: चैप्टर 2 को कई साइटों जैसे कि फिल्मीज़िला, मूवीरूलेज़, टेलीग्राम, तमिलरॉकरज़ और अन्य पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD प्रिंट में लीक हुई है.
Kesari 2 Movie Release Live Updates: केसरी चैप्टर 2 में अक्षय ने की कमाल की एक्टिंग, पढ़ें रिव्यू
केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार ने कमाल की एक्टिंग की है. माधवन और अनन्या पांडे ने भी इंप्रेस किया है. इसे देखकर आप जलियांवाला बाग कांड के पीड़ितों का दर्द महसूस करते हैं, उनकी चीखें आपको सुनाई देती हैं. इसे इस साल की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म तो कहा ही जाना चाहिए. यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू
Kesari 2 Movie Release Live Updates: चंकी पांडे ने कहा बेटी अनन्या पर गर्व है
अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने शुक्रवार सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर केसरी 2 की स्क्रीनिंग से अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने एक प्यारा सा नोट लिखा और कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है."पहले मुर्गी आई या अंडा, इस सिनेमाई आश्चर्य का हिस्सा बनने के लिए मेरी प्यारी अनन्या पांडे पर मुझे बहुत गर्व है केसरी 2 प्रीमियर नाइट."
Kesari 2 Movie Release Live Updates: करण जौहर ने केसरी 2 देखने की अपील की
करण जौहर ने शुक्रवार सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सभी से केसरी 2 देखने की अपील की है. उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, "एक ऐसा चैप्टर जो आपको इतिहास की किताबों में नहीं मिलेगा...हम इसे अब बड़े पर्दे पर दिखा रहे हैं. अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में ,केसरीचैप्टर2 देखें और इस इतिहास का हिस्सा बनाएं!???????????? अभी अपनी टिकटें बुक करें!"
Kesari 2 Movie Release Live Updates: तरण आदर्श ने केसरी 2 को बताया बेहतरीन फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने केसरी 2 का रिव्यू शेयर किया है और इसे ‘बेहतरीन’ फिल्म बताया है. उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म को 4-स्टार रेटिंग दी और इसे “शक्तिशाली, दमदार और मनोरंजक” फिल्म बताया. तरण ने लिखा, “केसरी चैप्टर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं है - यह याद दिलाती है कि हमने क्या खोया है और हमें क्या कभी नहीं भूलना चाहिए… निर्देशक करणसिंह त्यागी ने एक दमदार कहानी पेश की है जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक अनकहे अध्याय के साथ पूरा न्याय करती है.”
Kesari 2 Movie Release Live Updates:केसरी 2 की स्क्रीनिंग में उमड़े बॉलीवुड सितारे
बीते दिन केसरी 2 की स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी. जिसमें बी टाउन के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस दौरान अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचे थे. वहीं अनन्या पांडे भी साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं. स्क्रीनिंग में काजोल भी पहुंची थीं.
Kesari 2 Movie Release Live Updates: राणा दग्गुबाती ने केसरी 2 को बताया मस्ट वॉच फिल्म
राणा दग्गुबाती ने केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियाँवाला बाग़ की एक शानदार ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा के रूप में तारीफ की. उन्होंने इसे एक पावरफुल और महत्वपूर्ण फ़िल्म बताया जो भारतीय दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ती है. राणा ने इसे एक ऐसा सिनेमाई अनुभव बताया जो दर्शकों तक कई भाषाओं में पहुंचने का हकदार है. राणा के एक्स पर शेयर किए अपने रिव्यू में लिखा, "अभी-अभी एक अविश्वसनीय ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा - केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियाँवाला बाग़ देखी. एक शक्तिशाली, महत्वपूर्ण फ़िल्म जो आपके अंदर के भारतीय को गहराई से छूती है. ये ऐसी कहानी है जिसे सभी भाषाओं में देखा जाना चाहिए. इसे ज़रूर देखें."
Kesari 2 Movie Release Live Updates: दिल्ली की सीएम ने 'केसरी 2' को बताया अद्भुत फिल्म
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग की स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "यह एक अद्भुत फिल्म है... मैं हमेशा कहती हूं कि हमें अपने देश के लिए मरने का मौका कभी नहीं मिलेगा, लेकिन हम अपने देश के लिए जी जरूर सकते हैं... हमारे देश की आजादी के लिए बहुत से लोगों ने अपनी जान कुर्बान कर दी और वे इतिहास में खो गए; हम उनके नाम भी नहीं जानते. अब जब हम एक स्वतंत्र देश में रह रहे हैं, तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी मातृभूमि के लिए जिएं..