Box Office Collection: इन दिनों सिनेमाघरों में बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक की भरमार है. अक्षय कुमार की 'केसरी 2' से लेकर 'जाट' तक पर्दे पर लगी हुई है. तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हर रोज करोड़ में कारोबार कर रही है. 'केसरी 2' ने तो मंडे टेस्ट में एक टिकट पर एक फ्री ऑफर भी दे दिया है. वहीं 'ग्राउंड जीरो' और 'जाट' के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है.
केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 'केसरी 2' ने मंडे को फैंस के लिए एक टिकट पर एक फ्री का ऑफर रखा. हालांकि अक्षय कुमार की फिल्म को इसका कोई फायदा नहीं हुआ. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को रात 11 बजे तक (11वें दिन) 3 करोड़ रुपए ही कमाए. ये 'केसरी 2' का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. 18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक 4 करोड़ से नीचे कमाई नहीं की थी.
जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 19सनी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म शुरू से ही बॉक्स ऑफिस पर स्लो है. फिल्म का बजट 100 करोड़ है और ये रिलीज के 19 दिन बाद भी फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं ले पाई है. मंडे को 'जाट' का कलेक्शन काफी कम होता दिखा और इसने अब तक महज 2 करोड़ रुपए कमाए हैं. गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भा नजर आए हैं.
ग्राउंड जीरो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल से पर्दे पर है. लेकिन 'केसरी 2' और 'जाट' के साथ क्लैश के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटती दिख रही है. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन ही हुए हैं और इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है. फिल्म ने चौथे दिन भी महज 70 लाख रुपए कमाए हैं. फिल्म को तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने डायरेक्ट किया है. एक्सेल एंटरटेनमेंट, ड्रीमजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट और टैलिसमैन फिल्म्स के बैनरन तले बनी 'ग्राउंड जीरो' में इमरान हाशमी के अलावा साईं ताम्हणकर, जोया हुसैन और मुकेश तिवारी भी नजर आए हैं.