नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' की सह-निर्माता एकता कपूर का कहना है कि आगामी फिल्म दर्शकों को अंदर की यात्रा कराएगी. इन दिनों फिल्म की शूटिंग केदारनाथ में की जा रही है.
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी हैं और यह अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा की बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है. 'केदारनाथ' पवित्र मंदिर शहर केदारनाथ की पृष्ठभूमि पर बन रही एक प्रेम कहानी है और यह फिल्म निर्माताओं द्वारा 2018 की गर्मियों में रिलीज किए जाने की संभावना है.