Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Photos: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की राजस्थान के सवाई माधोपुर सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी हो गई है. कैटरीना (Katrina) और विक्की कौशल (Vicky) की शादी की बाद की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. कैटरीना और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सात फेरे लेकर अब मिस्टर मिसेज बन गए है. दुल्हन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लाल सुर्ख जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है. विक्की कौशल एकदम दूल्हे राजा की तरह दिख रहे हैं.


विक्की कौशल और कैटरीना की शादी में मेहमानों के लिए नो फोन पॉलिसी लागू थी. जिससे एक्टर्स की प्राइवेसी खराब ना हो. कैटरीना और विक्की कौशल की शादी के वेन्यू के बाहर मौजूद मीडिया ने दूल्हा-दुल्हन को शादी के बाद अपने फ्रेम में कैप्चर किया है. कैटरीना कैफ लाल जोड़े में हाथ में चूड़े के साथ कलीरे पहनी दिख रही हैं. कैटरीना कैफ ने बालों में जूड़ा बनाकर फूलों का गजरा लगाया है. वहीं विक्की कौशल ने क्रीम कलर की शेरवानी में दिख रहे हैं. विक्की कौशल ने सिर पर क्रीम कलर की ही पगड़ी पहनी है.  










ये भी पढ़ें: Katrina Kaif Vicky Kaushal First Photo After Wedding: सुर्ख जोड़े में कैटरीना तो क्रीम शेरवानी में विक्की कौशल बने दूल्हे, सामने आई पहली तस्वीर


कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सात फेरे लेकर साथ रहने की कस्में खा ली हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रस्मों के पूरा होने के बाद मेहमानों के लिए डिनर और ऑफ्टर पार्टी का इंतजाम किया गया है. सिक्स सेंसेज फोर्ट में नया जोड़ा मेहमानों के साथ पूल साइड पार्टी एन्जॉय करेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना और विक्की शादी के तुरंत बाद हनीमून के लिए नहीं जा रहे हैं. कैट-विक्की लग्जरी रिजोर्ट में ही 12 दिसबंर तक ठहरेंगे.   


ये भी पढ़ें: Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की संगीत सेरेमनी में दिल्ली से मंगाया गया स्पेशल केक, जानिए कितनी थी कीमत?