Film Merry Christmas Rehearsals: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों को लेकर अपडेट शेयर की है. कैटरीना कैफ इन दिनों कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की तैयारियों में जुटी हैं. कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट्स शेयर की हैं.


कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर श्रीराम राघवन और विजय सेतुपति के साथ आगामी फिल्म मेरी क्रिसमस के पूर्वाभ्यास की तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरों में एक्टर फिल्म को लेकर गंभीर चर्चा में नजर आ रहे हैं. दिसंबर 2021 में, कैटरीना ने विक्की कौशल से शादी के तुरंत बाद इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी.






उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया था, “नई शुरुआत . मेरी क्रिसमस के लिए निर्देशक #श्रीरामराघवन के साथ सेट पर वापसी! मैं हमेशा से श्रीराम सर के साथ काम करना चाहती थी, जब थ्रिलर दिखाने वाली कहानियों की बात आती है तो वह एक मास्टर हैं और उनके द्वारा निर्देशित किया जाना एक सम्मान की बात है. . @rameshtourani और @sanjayroutraymatchbox द्वारा निर्मित इस फिल्म के लिए @actorvijaysethupathi के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं."






'मेरी क्रिसमस' का निर्माण रमेश तौरानी (Ramesh Turani) के टिप्स इंडस्ट्रीज द्वारा माचिस पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जाएगा. लिमिटेड फिल्म 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज होने की उम्मीद है. यह पहली बार है जब कैटरीना और सेतुपति एक साथ काम करेंगे, और यह राघवन के साथ कलाकारों का पहला सहयोग भी है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के पास टाइगर 3 (Tiger 3) और जी ले जरा (Jee Le Zara) भी पाइपलाइन में हैं.


यह भी पढ़ें


Iulia Vantur की बर्थडे पार्टी से सामने आईं तस्वीरें, मैचिंग की शर्ट पहने नजर आए Salman Khan


Ranbir Kapoor के साथ पहली बार फिल्म करने जा रहे Anil Kapoor, एक्टर की तारीफ में कही ये बड़ी बात