Katrina Kaif Complains To Vicky Kaushal: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मैरिड लाइफ की झलक दिखाते रहते हैं. इसके अलावा विक्की और कैटरीना अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खुलकर बात करना पसंद करते हैं. हाल ही में कैटरीना ने बताया कि वह विक्की से किस बात के लिए शिकायत करती हैं.

क्या शादी में नाराज हुए थे विक्की कौशल के रिश्तेदार?कुछ दिनों पहले कैटरीना कैफ अपनी फिल्म फोन भूत के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची थीं. इस दौरान कपिल ने एक्ट्रेस से फैंस के कई सवाल पूछे. शो के दौरान कॉमेडियन ने कैटरीना कैफ से पूछा, 'पंजाबी शादी में कोई रिश्तेदार नाराज ना हो ऐसा हो नहीं सकता. विक्की के कोई रिश्तेदार नाराज हुए कि हमारी बहू के साथ फोटो नहीं हुई? इसके जवाब में कैटरीना ने कहा, 'नहीं, ऐसा नहीं हुआ. मैंने सबके साथ फोटो खिंचवाई'.

किसी चीज की शिकायत करती हैं कैटरीना? इसके बाद कपिल दूसरा सवाल पढ़ते हैं कि 'आम पत्नियों की आदत होती है कि पतियों को फोन करके बोलती है कि घर आते वक्त ये ले आना वो ले आना. क्या आप विक्की से कहती हैं पुदीना ले आना मोहितो बनाएंगे?' इसके जवाब में कैटरीना कैफ कहती हैं कि 'नहीं.' फिर कैटरीना बताती हैं कि वह विक्की से किस चीज को लेकर शिकायत करती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं विक्की से कहती हूं कि एसी खराब हो गया है कुछ करो ना. इलेक्ट्रिक्स का प्रॉब्लम हो गया, विक्की करो ना कुछ'. 

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वह सलमान खान के साथ 'टाइगर 3', विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिस्मस' और आलिया भट्ट के साथ 'जी ले जरा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. वहीं, विक्की कौशल की हाल ही में 'गोविंदा नाम मेरा' रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया. इसके अलावा वह मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर में नजर आएंगे. वहीं, विक्की लक्ष्मण उतेकर की फिल्म का हिस्सा हैं, जिसमें उनकी जोड़ी सारा अली खान के साथ दिखेगी.

यह भी पढ़ें-Alibaba शो में Tunisha Sharma के कैरेक्टर को कौन करेगा रिप्लेस? मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला