Bade Miya Chote Miya: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ की शूटिंग जोरों पर चल रही हैं. वहीं फिल्म के एक्शन सींस को लेकर भी मेकर्स ने जबरदस्त तैयारी की है. वहीं अगले हफ्ते, ‘बड़े मिया छोटे मिया’ के मेकर्स फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू करने जा रहे हैं. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन के लिए शहर के यशराज स्टूडियो की तीन मंजिलें भी बुक की गई हैं और फाइटिंग सींस के लिए दोनों एक्टर्स वहां मौजूद रहेंगे.


फिल्म के शूट के लिए एक बड़ी टनल बनाई जा रही है
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “इस फिल्म की कल्पना बड़े स्केल पर की गई है. इस शूट के लिए एक विशाल सुरंग भी तैयार की जा रही है जिसमें इंटेंस सींस को कोरियोग्राफ और शूट किया जाएगा.”


 फिल्म में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगें
 अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी विलेन के रोल में नजर आएंगे. इसकी जानकारी खुद खिलाड़ी कुमार ने कुछ टाइम पहले पोस्ट कर दी थी. अक्षय ने लिखा था, “#बड़े मियां छोटे मियां परिवार अभी और बड़ा हो गया है और कैसे! इस क्रेज़ी एक्शन रोलरकोस्टर में आपका स्वागत है, @PrithviOfficial। आइए रॉक इट बडी! ”



फिल्म की आगे की शूटिंग यूरोप और यूएई में होगी
फ्रैंचाइज़ी के इस एडिशन का इंडियन शेड्यूल फरवरी के लास्ट तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद टीम आगे की शूटिंग के लिए यूएई और यूरोप जाएगी. अब्बास जफर के अलावा वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और हिमांशु किशन मेहरा फिल्म को प्रोड्यूसर कर रहे हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' के साल 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें:Shah Rukh Khan स्टारर 'पठान' के कई सीन्स पर चलेगी कैंची, 'बेशर्म' रंग में दीपिका पादुकोण के साइड पोज पर भी हुए सेंसर