Katrina Kaif on Phir Aayi Hasseen Dillruba:नेटफ्लिक्स पर नई फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिलीज हो चुकी है. नेटफ्लिक्स पर आप इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं. विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू और सनी कौशल स्टारर 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को पसंद किया जा रहा है और अब इसे सनी कौशल की भाभी यानी विक्की कौशल की वाइफ कैटरीना कैफ ने भी देख लिया है.

Continues below advertisement

कैटरीना कैफ ने सनी कौशल के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है जिसमें देवर की तारीफ की. कैटरीना ने सनी 'बेस्ट देवर' भी कहा है. चलिए बताते हैं कैटरीना ने तारीफ में और क्या-क्या कहा?

'फिर आई हसीन दिलरुबा' पर कैटरीना कैफ का रिएक्शन

Continues below advertisement

कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के एक सीन की तस्वीर शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, 'पसंद आई...बहुत मजा आया...पॉज करके अपने पति को इसके बारे में भी बताया. बधाई हो....आनंद एल राय, जयप्रद देसाई. तापसी पन्नू बहुत खूब, जिमी शेरगिल ने कमाल कर दिया, विक्रांत मैसी हमेशा की तरह ब्रिलिएंट रहे और सनी कौशल तुमने मुझे सप्राइज कर दिया और तुम्हे देखने के बाद मैं कह सकती हूं 'बेस्ट देवर' हमेशा की तरह.'

सनी कौशल विक्की कौशल के छोटे भाई हैं और कैटरीना उनकी तारीफ करने में कभी पीछे नहीं हटती हैं. सनी से कैटरीना की बॉन्डिंग अच्छी है और ये अक्सर तस्वीरों में देखने को मिलता है. सनी कौशल फिलहाल ओटीटी पर ही छाए हैं और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश में हैं. वहीं उनके बड़े भाई विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.

बता दें, जयप्रद देसाई के निर्देशन में बनी 'फिर आई हसीन दिलरुबा' नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को रिलीज की गई. इसमें विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू, जिमी शेरगिल और सनी कौशल ने अहम किरदार निभाया था. साल 2021 में आई विनिल मैथ्यू के निर्देशन में बनी 'हसीन दिलरुबा' में विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू लीड रोल में थे. इन दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर्स एक ही हैं.

यह भी पढ़ें: 28 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं नवाब खानदान की ये बेटी, नेटवर्थ जान लगेगा झटका