Katrina Kaif-Kartik Aaryan Dance Video: कार्तिक आर्यन और कैटरीना कैफ अपने अंदाज की वजह से लोगों को काफी पसंद आते हैं. कार्तिक अपने सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से छाए रहते हैं. इस साल आईफा 2025 भी कार्तिक आर्यन ने होस्ट किया है. जहां पर उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स के साथ खूब मस्ती की. ऐसे ही उनकी मस्ती करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कैटरीना कैफ के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. कैटरीना-कार्तिक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
जयपुर में 9 मार्च को आईफा 2025 का आयोजन हुआ था. जहां पर कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. शाहरुख खान से लेकर करीना कपूर तक कई सेलेब्स अवॉर्ड फंक्शन में मस्ती करते नजर आए थे. आईफा के कई डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं.
कार्तिक-कैटरीना का डांस वीडियोवायरल वीडियो में कार्तिक आर्यन और कैटरीना कैफ स्टेज पर टिप टिप बरसा पानी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों के स्टेप्स पूरे मैच होते नजर आ रहे हैं. टिप-टिप बरसा पानी के अलावा कैटरीना कार्तिक की भूल भुलैया के गाने का हुक स्टेप भी करती हुईं नजर आईं. कैटरीना वीडियो में खूब मस्ती से डांस करती नजर आ रही हैं.
वीडियो पर हुए खूब कमेंटकैटरीना और कार्तिक के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आग लगा दी आप दोनों ने. वहीं दूसरे ने लिखा- कैटरीना जैसा कोई नहीं. कैटरीना और कार्तिक का ये अंदाज उनके फैंस को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है. कैटरीना के लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन कलर का आउटफिट पहना था. इस हैवी आउटफिट के साथ उन्होंने अपने मेकअप को मिनिमल रखा था. कार्तिक के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना आखिरी बार सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आईं थीं. वहीं कार्तिक की आखिरी फिल्म भूल भुलैया 3 थी जो दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी.