Sana Javed Pregnancy: भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड और पाकिस्तानी क्रिक्टर शोएब मलिक ने पिछले साल 20 जनवरी को एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की थी. पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद क्रिकेटर की तीसरी बीवी हैं. हाल ही में कपल ने अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी भी मनाई थी. अब सना जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.

दरअसल सना जावेद हाल ही में पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा के रमजान स्पेशल शो जीतो पाकिस्तान में शामिल हुई थीं. इसी दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो कंटेस्टेंट्स शो में कुछ खाते दिख रहे हैं. वहीं सना उनके आसपास टहल रही हैं और रिएक्ट कर रही हैं जैसे उन्हें उल्टी हो जाएगी. इस वीडियो में सना का रिएक्शन देखने के बाद ही फैंस को लग रहा है कि वे मां बनने जा रही हैं.

नेटिजन्स ने दिए ऐसे रिएक्शनसना जावेद के इस वायरल वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट किया- 'शायद वो प्रेग्नेंट हैं, पहली ट्रायमेस्टर में कुछ भी उन्हें परेशान कर सकता है.' दूसरे शख्स ने लिखा-'कहीं ये प्रेग्नेंट तो नहीं, क्योंकि दिल उसी में खराब होता है.' एक यूजर ने लिखा- 'शायद ये प्रेग्नेंट हैं.' इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- मुझे लगता है कि ये प्रेग्नेंट हैं. वहीं एक शख्स एक्ट्रेस के इस बर्ताव पर भड़कता भी नजर आया. यूजर ने लिखा- 'तमीज भी कोई चीज होती है बहन जी.'

सना जावेद का करियर
बता दें कि सना जावेद ने कई टॉप पाकिस्तानी स्टार्स के साथ पॉपुलर ड्रामों में काम किया है. वे इमरान अब्बास के साथ 'डर खुदा से', फिरोज खान के साथ 'ऐ मुश्त-ए-खाक' और 'खानी' जैसे ड्रामों में दिखाई दे चुकी हैं. इसके अलावा वो 'डंक', 'काला डोरियां' और 'सूकून' जैसे ड्रामों का भी हिस्सा रही हैं.

ये भी पढ़ें: प्रभास के फैंस के लिए बैड न्यूज, 'राजा साब' की रिलीज डेट टली, ये है वजह