Katrina-Vicky Post For Isabel: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं. कपल जिनता एक दूसरे के करीब हैं उतना ही वो अपने परिवार के साथ बेहद क्लोज बोन्ड शेयर करते हैं. कैटरीना अपने ससुराल वालों पर अक्सर प्यार लुटाती नजर आती हैं तो वहीं विक्की भी अपने ससुराल वालों के काफी करीब हैं. आज कैटरीना की बहन इसाबेल अपने जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर कपल ने इसाबेल को बर्थडे विश किया है.
कैटरीना ने बहन के लिए शेयर किया पोस्टकैटरीना कैफ ने जहां अपनी छोटी बहन के इस खास दिन पर एक फोटो शेयर कर प्यार भरा नोट लिखा है तो वहीं विक्की ने भी अपनी साली पर प्यार लुटाया है. कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसाबेल की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में इसाबेल केक को निहारती नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा - 'जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई लेजी बी इसाबेल को'. इस फोटो को देख कर लग रहा है कि ये इसाबेल को बर्थडे सेलिब्रेशन का है.
विक्की ने साली इसाबेल को यूं किया बर्थडे विशइसके अलावा विक्की कौशल ने भी अपनी साली साहिबा के जन्मदिन के मौके पर एक फोटो शेयर किया है. एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसाबेल की एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की है. इसके साथ विक्की ने लिखा है कि- 'हैप्पी बर्थडे इसाबेल...आपको आने वाला साल बहुत ही बढ़िया जाए'.