Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 17 इस समच चर्चा में बना हुआ है. शो में एक भयंकर झगड़ा देखने को मिला जिसमें अभिषेक कुमार का हाथ उठ गया. ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल के उकसाने पर अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद बिग बॉस ने घर की कैप्टन अंकिता को ये फैसला लेने को कहा था कि अभिषेक को क्या सजा देनी चाहिए.
इस पर अंकिता ने अभिषेक को शो से बाहर करने का फैसला लिया. इस फैसले के बाद अभिषेक कुमार शो से आउट हो चुके हैं. लेकिन जहां घर में कई सदस्य अभिषेक को गलत बता रहे हैं तो वहीं शो से बाहर कई सेलेब्स अभिषेक का सपोर्ट कर रहे हैं. इस मुद्दे पर इस वीकेंड का वार सलमान खान भी बात करने वाले हैं.
अभिषेक को बाहर करने के फैसले पर अंकिता पर भड़के सलमान खानईशा और समर्थ की क्लास लगाने के अलावा सलमान अंकिता के इस फैसले पर उन्हें भी जमकर लताड़ेंगे. बिग बॉस के फेन पेज के बिग बॉस तक के ने इसकी जानकारी दी है. बिग बॉस तक ने एक ट्वीट किया है जिसके मुताबिक सलमान अंकिता पर भड़कते नजर आएंगे.
सलमान ने इस दौरान अंकिता को कहा है कि- 'सलमान खान ने अभिषेक और समर्थ के थप्पड़ केज से जुड़े बायस्ड डिसीजन पर अंकिला लोखंडे की क्लास लगाई है. सलमान ने अंकिता को कहा है कि, आपने समर्थ और ईशा की पोकिंग को नहीं देखा? मुंह पर टिशू पेपर डालना, कंबल फेंकना वगैहरा को नहीं देखा? आप उसे (अभिषेक) घर से बाहर करने और उसे गलत ठहराने के लिए इतनी बायस्ड कैसे हो सकती हैं'.
बता दें कि, वैसे तो अभिषेक कुमार शो से आउट हो चुके हैं. लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि सलमान खान उन्हें आखिरी वॉर्निंग देकर वापस घर में लाने वाले हैं. यह भी पढ़ें: Urvashi Dholakia Health Update: गले की सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं उर्वशी ढोलकिया, पोस्ट शेयर कर डॉक्टर्स और फैंस का यूं अदा किया शुक्रिया