देशभर में उत्साह और उमंग के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है. ऐसे में सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने भी हर साल की तरह इस बार भी अपने घर पर गणपति की स्थापना स्थापना की है. अर्पिता के घर गणेश उत्सव पर उनके पूरे परिवार ने शिरकत की और साथ में पूजा भी की.


ऐसे में सलमान की बहन अलवीरा के पति और फिल्म मेकर अतुल अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर इस पूजा का एक बेहद खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सभी लोग आरती करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सलमान खान की मां सलमा, बहन अलवीरा, अर्पिता और आयुष, कैटरीना और उनकी बहन इजाबैल भगवान गणेश की आरती करते नजर आ रहे.





सलमान खान की बहनों और मां के साथ कैटरीना का पूजा करना और इतनी करीबी फैंस को काफी दिलचस्प लग रही हैं. ऐसे में ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान सभी ट्रेडिशनल लिबास में काफी खूबसूरत लग रहे थे.





इंस्टाग्राम पर इस पूजा की काफी सारी तस्वीरें अर्पिता ने भी अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. तस्वीरों में अर्पिता पति आयुष और बेटे आहिल के साथ काफी खुश दिखाई दे रही हैं.





इसके साथ ही अर्पिता ने घर में स्थापित बप्पा की तस्वीर भी अपने फैंस के साथ शेयर की है.





आपको बता दें कि इस दौरान अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जियोर्जिया भी पूरे परिवार के गणेश उत्सव सेलिब्रेट करती दिखाई दी. जियोर्जिया ने भी गणेश जी की पूजा करते तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है.