Kartik Aaryan- Sreeleela Next Movie Teaser Out: भूल भुलैया 3 से बॉक्स ऑफिस पर बवंडर मचाने के बाद कार्तिक आर्यन की नेक्स्ट अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर आउट हुआ है. टीजर में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला दिख रही हैं.

फिल्म में कार्तिक आर्यन अलग अंदाज में दिख रहे हैं. उनके बढ़े हुए बाल और आशिकाना अंदाज देखकर लग रहा है कि हो सकता है कि ये फिल्म उस बड़ी फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट हो जिसकी पिछली दो फिल्में बेस्ट रोमांटिक फिल्में मानी जाती हैं.

कार्तिक आर्यन की फिल्म का टीजर देखें यहां

टीजर में कार्तिक आर्यन बढ़े हुए बाल और दाढ़ी के साथ स्टेज पर किसी रॉकस्टार की तरह परफॉर्म करते दिख रहे हैं. टीजर देखकर लग रहा है कि फिल्म में उन्होंने किसी रॉकस्टार का रोल निभाया है. साथ ही, फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला रोमांस करती हुई दिख रही हैं.

क्यों हो सकती है ये आशिकी 3

फिल्म का नाम अभी रिवील नहीं किया गया है, लेकिन टीजर की झलक से ये आशिकी सीरीज की पुरानी फिल्मों के करीब दिख रही है. हालांकि, ये सिर्फ कयास ही हैं, लेकिन फिर भी सच के करीब लग रहे हैं. इसकी कई वजहें हैं. 

  • पहली वजह है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन टीसीरीज की पेशकश आशिकी (1990) के सुपरहिट गाने 'तू मेरी जिंदगी है' को गाते दिख रहे हैं.
  • दूसरी वजह ये है कि फिल्म में उनका किरदार 2013 में आई आशिकी 2 के लीड एक्टर आदित्य रॉय कपूर जैसे गेटअप और उन्हीं की तरह परफॉर्म करते दिख रहे हैं.
  • नेटिजंस भी इसे अनऑफिशियल आशिकी 3 बताने लगे हैं.

हालांकि, मार्च 2024 में टी सीरीज की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर कहा गया था कि टी सीरीज कार्तिक आर्यन की फिल्म आशिकी 3 के निर्माण में शामिल नहीं है. हालांकि, तब ये भी कहा गया था कि अगर आशिकी 3 बनाई जाती है तो इसे  टी-सीरीज और विशेष फिल्म्स संयुक्त मालिक होने के नाते मिलकर बनाएंगे.

कब रिलीज होगी कार्तिक की फिल्म?

कार्तिक आर्यन की ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. यानी दिवाली 2024 की तरह ही दिवाली 2025 भी शानदार होने वाला है. इसे अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.

और पढ़ें: 'मारको' के साथ साउथ वालों ने किया खेल, हिंदी दर्शक जानेंगे तो नाराज होंगे!