Vijay Arora Rajesh Khanna Story: फिल्मी दुनिया में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने किरदारों की इस शिद्दत से निभाया कि उनके दुनिया से जाने के बाद भी लोग उन्हें भूल नहीं पाए. ऐसा ही एक किरदार निभाया था एक्टर विजय अरोड़ा (Rajesh Khanna) ने. टीवी सीरियल रामायण में मेघनाद के किरदार में विजय ने इतना उम्दा काम किया कि आज भी दर्शक उन्हें इसके लिए पहचानते हैं.
110 से ज्यादा फिल्मों में किया था विजय ने काम
विजय अरोड़ा साल 1944 में पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए थे. अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग के दम पर विजय ने 110 से ज्यादा फिल्मों में अलग अलग किरदार निभाए. कई फिल्मों में अलग-अलग किरदारों में खुद को साबित कर चुके विजय अरोड़ा को असली पहचान मिली रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘रामायण’ से. इस सीरियल में विजय ने मेघनाद का किरदार निभाया था. इसके बाद घर-घर में विजय के चेहरे को पहचाना जाने लगा.
विजय को लेकर राजेश खन्ना ने कही थी ये बात
विजय की एक्टिंग कितनी उम्दा थी इसका अंदाजा राजेश खन्ना के एक बयान से लगाया जा सकता है. एक बार राजेश खन्ना ने कहा था कि मेरे स्टारडम को अगर कोई चुनौती दे सकता है तो वो सिर्फ विजय अरोड़ा ही हैं. राजेश खन्ना ने कहा था कि इंडस्ट्री में विजय मेरे उत्तराधिकारी बन सकते हैं.
टॉप एक्ट्रेसेस संग किया था विजय ने काम
विजय ने ना सिर्फ टॉप एक्ट्रेसेज के साथ स्क्रीन शेयर की बल्कि कई बड़े निर्माता और निर्देशकों की फिल्मों में भी काम किया. लेकिन इसे तकदीर का खेल कहें या फिर कुछ और, विजय अरोड़ा का करियर कभी कामयाबी के शिखर तक नहीं पहुंच सका. बता दें कि अब एक्टर इस दुनिया में नहीं है.
दो बेटियों के पिता बने थे राजेश खन्ना
बात करें राजेश खन्ना की तो उन्हें अपनी मेहनत और शानदार एक्टिंग के दम पर खुद को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहलवाया था. अपने करियर में राजेश खन्ना ने ‘आनंद’, ‘कटी पतंग’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. कप दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना के पेरेंट्स बने.
ये भी पढ़ें -
ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन पहन अक्षरा सिंह ने दिए किलर पोज, अदाएं देख फैंस के छूटे पसीने